अनोखे फैशन सेंस ने उर्फी को दी टक्कर, वायरल हो रही तस्वीरें और वीडियोज

दिवाली के अवसर पर एक लड़के ने पटाखों से बने गहने पहनकर वीडियो साझा किए हैं। वीडियो में वह सफेद रंग का लहंगा और चोली पहने हुए नजर आ रहा है, जिससे यूजर्स हैरान रह गए हैं और मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोग तो मजाक में माचिस की डिमांड करने लगे हैं।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

वायरल न्यूज. सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद अपने अनोखे कपड़ों की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं, लेकिन हाल ही में एक लड़के ने अपने अलग अंदाज से सबका ध्यान खींच लिया है। यह लड़का इंस्टाग्राम पर लड़की के गेटअप में वीडियो अपलोड करता है और उसकी स्टाइल इतनी अनोखी है कि उसने लोगों को हैरान कर दिया है। खासतौर पर दिवाली के मौके पर उसने कुछ ऐसा किया कि लोग उसकी क्रिएटिविटी को देखते ही रह गए।

पटाखों से बनाई अनोखी ज्वैलरी

इंस्टाग्राम पर रवि सागर नाम के इस कंटेंट क्रिएटर ने तीन वीडियो पोस्ट किए हैं। इन वीडियो में वह सफेद रंग के शिमरी लहंगे और चोली में नजर आ रहा है। उसने सिर पर मैचिंग दुपट्टा भी डाला हुआ है, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचती हैं उसकी पटाखों से बनी ज्वैलरी। गले में रस्सी बम और अनार से बनी माला है, जबकि दूसरी माला लड़ की है। हाथों में पटाखों के कंगन, माथे पर पटाखों का टीका, नथ चकरी से बनी है और झुमके अनार के हैं। यहां तक कि माथे के बीच में रस्सी बम भी लटक रहा है। इस गेटअप के साथ उसने दो गानों और एक डायलॉग पर वीडियो बनाए हैं। एक गाना 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया' का है, दूसरा 'कुछ कुछ होता है' फिल्म का, और डायलॉग 'देवदास' फिल्म से है जिसमें वह खुद माचिस पकड़े हुए नजर आ रहा है।

फैंस की प्रतिक्रियाएं: "माचिस तो जलाओ!"

रवि सागर के इस अनोखे अंदाज ने फैंस को भी हैरान कर दिया है। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "माचिस सुलगा भी लो, तो और मजा आए।" वहीं, एक अन्य ने कहा, "काश ये जलता दिया पटाखों से टकरा जाए।" इस वीडियो को देखकर लोग लगातार मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

रवि का यह पटाखों से सजा हुआ गेटअप न केवल लोगों को हंसा रहा है बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। उनकी क्रिएटिविटी और यूनिक अंदाज ने उन्हें सोशल मीडिया सेंसेशन बना दिया है, और उनकी पोस्ट पर व्यूज और लाइक्स की बौछार हो रही है।

calender
01 November 2024, 09:09 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो