इस समय पूरे उत्तर भारत से लेकर हर जगह ठंड का सितम देखने को मिल रहा है. ठंड इतनी है कि लोग कपड़े के अंदर कई कपड़े पहन रहे हैं. लेकिन जब इस हाड़ कंपा देने वाली ठंड में अगर कोई आपको अंडरवियर में दिख जाए तो आप क्या सोचेंगे? इसे देख कर शायद आप चौंक जाएंगे और उस शख्स को पागल बताएंगे. लेकिन इन दिनों जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो वाकई चौंकाने वाला है.
माइनस 3 डिग्री की कंपकंपाती ठंड में जब लंदन के मेट्रो में कुछ लड़के और लड़किया एंट्री ली तो सबके होश उड़ गए. ये लड़के-लड़कियां अंडरवियर पहने हुए थे जिसे देखकर मेट्रो में मौजूद सभी लोग हैरान हो गए. इस दौरान मेट्रो में अंडरवियर में सफर करते लोग रंग-बिरंगे अंडरवियर में तस्वीरें लेते भी नजर आए.
हालांकि, इंटरनेट पर वायरल हो रही ये वीडियो भले ही आपको अजीब लग सकता है लेकिन दृश्य कुछ अजीब लग सकता था, लेकिन यह 'नो ट्राउजर्स ट्यूब राइड' इवेंट का हिस्सा था. यह हर साल आयोजित होता है. इस दिन लोग बिना पैंट के मेट्रो में यात्रा करते हैं, जबकि उनका आत्मविश्वास और मस्ती देखकर लोग मुस्कुरा उठते हैं. पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी इस इवेंट में शामिल होती हैं. यह आयोजन केवल मनोरंजन और हंसी के पल बनाने के लिए होता है, और इसका उद्देश्य लोगों को खुश रखना होता है.
इस इवेंट के दौरान पुरुषों और महिलाओं ने मेट्रो में आराम से यात्रा की, जैसे यह कोई सामान्य दिन हो. उनका इरादा न तो किसी विरोध या संदेश देने का था, बल्कि यह केवल एक मनोरंजन था. आयोजकों ने सोशल मीडिया पर कहा कि इसका उद्देश्य थोड़ी चुस्ती और मस्ती को बढ़ावा देना है. पहली बार ऐसा आयोजन 2002 में न्यूयॉर्क में हुआ था और अब यह लंदन में एक सालाना परंपरा बन गया है. First Updated : Wednesday, 15 January 2025