लड़कों ने की हुड़दंगी, देख दिल्ली पुलिस नहीं हुई टस से मस, देखें Viral Video
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि दिल्ली पुलिस के सामने ही कुछ लड़के हुड़दंग कर रहे हैं लेकिन पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की. अब वीडियो वायरल हो गया है और पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है.
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. ऐसे में कभी-कभी कोई वीडियो या खबर ऐसी वायरल हो जाती है जिससे हर कोई हैरान हो जाता है. ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें दिल्ली की सड़कों पर हुड़दंग करते और रील बनाते लड़कों के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. कई लड़कों पर पुलिस ने कार्रवाई भी की है लेकिन दबंगई है कि रुकने का नाम नहीं ले रही.
वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मियों के सामने ही हुड़दंगाई गुजर रहे हैं लेकिन पुलिसकर्मी अपनी कुर्सी से खड़े तक नहीं हुए, रोकने की बात तो बहुत दूर की है. क्या सच में ये Delhi Police है? चुनौती देते रहे हुड़दंगी..कुर्सी से टस से मस नहीं हुई पुलिस.
कहां का है वीडियो?
वीडियो राजधानी दिल्ली का बताया जा रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तीन से चार लग्जरी कारों में सवार होकर कुछ लड़के सड़क पर हुड़दंग कर रहे हैं. एक जगह बैरिकेड लगाकर पुलिसकर्मी भी बैठे दिखाई दे रहे हैं. ये सभी लड़के उन पुलिसकर्मियों के सामने से हुड़दंग करते हुए और रील बनाते हुए चले गए लेकिन उन्हें किसी ने रोका तक नहीं.
दिल्ली पुलिस इससे ज़्यादा शायद ही कोई खुली चुनौती दे पाए ,
— Mahender Mahi (@MahendrMahii) October 26, 2024
अब देखना होगा दिल्ली पुलिस का ज़मीर कब जगता है ?#DelhiPolice @DelhiPolice @DelhiTrafficPol pic.twitter.com/cjkOTyrrRb
दिल्ली में कई चिंताजनक घटनाओं के बाद पुलिस का ये रवैया बेहद चौंकाने और हैरान करने वाला है. जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग सवाल पूछने लगे कि पुलिस को इससे अधिक खुली चुनौती और कैसे दी जा सकती है? क्या पुलिस इन पर कोई कार्रवाई करेगी?
वायरल वीडियो पर आ रहे कमेंट्स
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि यही कर के तो ये हाल हुआ है पूरे एनसीआर का!! सभी जगह फेमस है यहां का स्टाइल। एक ने लिखा कि गाजियाबाद में भी एक लड़का एक ऐसी कार की छत पर नाच रहा था, अब वह माफी मांगता फिर रहा है एक ने लिखा कि दिल्ली पुलिस को यूपी पुलिस से सीखना चाहिए. एक ने लिखा कि दिल्ली के लोग यहां की कानून व्यवस्था से तंग आ चुके हैं.