'दुल्हन का डांस देख दूल्हा सदमे में, देखिए शादी का ये मजेदार वीडियो!'-Video

एक शादी में दुल्हन ने "सैंया सुपर स्टार" गाने पर डांस किया, लेकिन उसका डांस ओवर एक्टिंग से भरा था. दूल्हा और शादी में शामिल लोग इस पर हैरान हो गए. वीडियो में दुल्हन की परफॉर्मेंस इतनी अजीब थी कि लोग हंसी रोक नहीं पा रहे थे. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और यूजर्स ने जमकर मजे लिए हैं. देखिए, क्या था वो डांस, जो बना सबके लिए हंसी का कारण!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Viral Video: शादियों के सीजन में जब हर जगह खुशियों का माहौल होता है, कुछ लोग अपने कारनामों से सबका ध्यान खींच लेते हैं. हाल ही में एक शादी में एक दुल्हन का डांस इंटरनेट पर वायरल हो गया है और इसे देख हर कोई हंसी रोक नहीं पा रहा है. वीडियो में दुल्हन को "सैंया सुपर स्टार" गाने पर डांस करते हुए देखा जा रहा है, लेकिन डांस कम और ओवर-एक्टिंग ज्यादा नजर आ रही है.

दुल्हन के डांस से दूल्हा हो गया सदमे में

वीडियो में दुल्हन अपनी एंट्री डांस के दौरान सन्नी लियोन के स्टेप्स कॉपी करने की कोशिश कर रही है, लेकिन ये कोशिश असल में एक बड़ा मजाक बन गई. वो इतनी जल्दबाजी में डांस कर रही है जैसे उसे ससुराल जाने की जल्दी हो. गाने की धुन पर डांस करते हुए दुल्हन पूरी तरह से ओवर एक्टिंग कर रही है और उसकी हर हरकत देखकर लोग न सिर्फ हंसी में डूब गए बल्कि दूल्हे का तो क्या हाल हुआ, वह तो शर्म और सदमे में आकर सिर पकड़ते हुए खड़ा हो गया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हे के साथ खड़े लोग भी इस दृश्य से चौंक गए हैं और शर्म से अपनी नजरें झुका रहे हैं.  लेकिन मजे की बात ये है कि लोग इसे देखकर हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. डांस की जगह कुछ और ही हो रहा था और यही कारण था कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

सोशल मीडिया पर आए ढेरों रिएक्शन

यह वीडियो _simple_and_calm नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया था, जिसे अब तक 3.3 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, इस वीडियो पर 50 हजार से ज्यादा लाइक्स भी आ चुके हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस डांस को लेकर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'डांस ये कर रही है और शर्म इसके साथ वालों को आ रही है.' वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, 'मैं तो अपना सिर दीवार पर मारने जा रहा हूं.' कुछ यूजर्स ने तो यह तक लिखा, 'ऐसी दुल्हन हो तो बारात वापस ले जाने में कैसी शर्म?'

वायरल वीडियो में दुल्हन का धमाल

यह पहली बार नहीं है जब किसी दुल्हन ने इस तरह के मजेदार डांस से शादी में सभी का ध्यान खींचा है. इससे पहले भी कई दुल्हनों ने ऐसे डांस किए हैं जिनसे सोशल मीडिया भरा पड़ा है. हालांकि, इस दुल्हन का डांस सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो गया है और इसे लेकर यूजर्स ने जमकर मजे लिए हैं. चाहे कुछ भी हो, इस वीडियो ने सबको खूब हंसाया और एक बार फिर से साबित कर दिया कि शादियों में हंसी-मजाक और मस्ती की कमी नहीं होती.

calender
14 December 2024, 10:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो