जवानी के लिए लगवाया इंजेक्शन, हो गई ऐसी हालत कि देखने लायक नहीं बचे
Bryan Johnson: सुंदर दिखने के लिए लोग अपने चेहरे के साथ तमाम प्रयोग करते हैं. हाल ही में अमेरिकी अरबपति और टेक गुरु ब्रायन जॉनसन जवान दिखने के लिए अपने चेहरे में फैट इंजेक्ट कराया जिसके उनके चेहरे का बुरा हाल हो गया है. चेहरे की हालत अब ऐसी हो गई वो देखने लायक भी न थी.
Bryan Johnson: अमेरिकी अरबपति और टेक गुरु ब्रायन जॉनसन ने हाल ही में एक नए प्रयोग के तहत अपने चेहरे में फैट इंजेक्ट कराया. 47 वर्षीय ब्रायन ने इसे 'प्रोजेक्ट बेबी फेस' का नाम दिया. लेकिन यह प्रयोग उनके लिए भारी साबित हुआ, जब इंजेक्शन के बाद उनके चेहरे पर सूजन आ गई और हालत ऐसी हो गई कि उन्हें कुछ दिनों तक ठीक से दिखा भी नहीं.
अपनी उम्र से कम दिखने की चाह में ब्रायन इससे पहले भी कई असामान्य कदम उठा चुके हैं. यहां तक कि उन्होंने अपने बेटे का खून भी खुद में ट्रांसफर कराया था. लेकिन इस बार 'प्रोजेक्ट बेबी फेस' के तहत किए गए प्रयास का परिणाम उनके चेहरे की रंगत बिगाड़ने वाला साबित हुआ.
क्या है 'प्रोजेक्ट बेबी फेस'?
ब्रायन जॉनसन ने अपने चेहरे को और युवा दिखाने के लिए चेहरे में फैट इंजेक्ट करवाया. इस प्रक्रिया में उन्होंने डोनर के शरीर से निकाले गए फैट का इस्तेमाल किया, क्योंकि उनके शरीर में पर्याप्त फैट नहीं था. फैट इंजेक्शन के बाद उनके चेहरे पर गंभीर एलर्जिक प्रतिक्रिया हुई, जिससे चेहरा सूज गया और कुछ दिनों तक स्थिति बेहद खराब रही.
कैसे शुरू हुई यह कोशिश?
ब्रायन ने 2020 में अपनी खराब सेहत के बाद 'प्रोजेक्ट ब्लूप्रिंट' नामक योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत वह उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को रोकने के लिए कठोर दिनचर्या और सख्त डाइट का पालन करते हैं. उन्होंने बताया कि चेहरे की चर्बी युवा दिखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, इसलिए 'प्रोजेक्ट बेबी फेस' पर काम शुरू किया गया.
चेहरे का हुआ बुरा हाल
फेट इंजेक्ट कराने के तुरंत बाद उनके चेहरे पर सूजन आ गई.सात दिनों तक उन्हें ठीक से देखने में भी परेशानी हुई. हालांकि, कुछ दिनों बाद स्थिति सामान्य हो गई और उन्होंने अपनी योजना को फिर से तैयार करने की बात कही.
जवान दिखने के लिए खर्च किए करोड़ों
ब्रायन जॉनसन अपने शरीर को 18 साल के युवा जैसा बनाए रखने के लिए हर साल करोड़ों रुपये खर्च करते हैं. उन्होंने अपनी देखभाल के लिए 17 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम बनाई है. इस पर सालाना लगभग 17 करोड़ रुपये खर्च होते हैं. हाल ही में उन्होंने अपना कैलोरी सेवन बढ़ाकर 2,250 कर दिया, जिससे उन्हें 7 किलो वजन बढ़ाने और चेहरे की खोई हुई रंगत को वापस पाने में मदद मिली.