शेर से भिड़ने आई थी भैंस, तमाचे ने खोल दिया दिमाग देखें वीडियो

Buffalo Fight Lion: शेर और भैंसों की जंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें कड़ा मुकाबला करने के बाद भैंस अपनी साथी को नहीं बचा पाती है. इस वीडियो पर अब कई यूजर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

calender

Buffalo Fight Lion: शेर को दुनिया का सबसे खतरनाक शिकारी माना जाता है. उसके चंगुल में एक बार कोई फंस जाए तो उसका बचना बहुत मुश्किल होता है. सोशल मीडिया पर शेर के शिकार के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें कभी वह जिराफ का शिकार करता है तो कभी तेंदुए को मार डालता है. शेर कई बार भैंसों पर भी हमला करते हैं, लेकिन भैंसों के साथ उनका मुकाबला रोमांचक होता है. इसी तरह के एक मुठभेड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शेर और भैंस के झुंड के बीच जबरदस्त टकराव देखा जा सकता है.

शेर ज्यादातर भैंसों को अपना शिकार बना लेते हैं, लेकिन कभी-कभी भैंस भी पलटवार करते हैं और शेर को अपने सींग से मार डालते हैं. ये वीडियो एक ऐसी ही जंग का है. इसमें शेर ने भैंस को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया.

शेरनी का जोरदार थप्पड़

वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर क्रूगर नेशनल पार्क के ऑफिशियल अकाउंट लेटेस्ट साइटिंग्स पर शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शेरों का एक झुंड भैंसों के झुंड के करीब पहुंचता है. आमतौर पर शेर भैंसों के झुंड से बचने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस बार शेरों ने भैंसों पर हमला कर दिया.

शेर और शेरनी ने मिलकर एक भैंस के बच्चे को पकड़ लिया. बच्चे को बचाने के लिए दूसरी भैंस आई, लेकिन शेरनी ने उस पर जोरदार थप्पड़ मार दिया. थप्पड़ खाते ही बचाने आई भैंस वहां से भाग जाती है.

भैंसों का साथ छोड़ना और शेरों का अंदाज

भैंसों को जब यकीन हो जाता है कि वे अपने साथी को नहीं बचा सकतीं, तो वे वहां से जाने लगती हैं. पांचों शेर मिलकर उस भैंस को नोंचते हैं और खाने लगते हैं. इंस्टाग्राम पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “शेर ने मारा थप्पड़.”

इस वीडियो को गैविन ब्रेट ने क्रूगर नेशनल पार्क के सिविती लॉज में कैप्चर किया है. अब तक इसे 78 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 2 लाख 48 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है, जबकि 18 हजार से अधिक बार इसे शेयर किया गया है. वीडियो पर 900 से ज्यादा कमेंट्स भी आए हैं.

First Updated : Saturday, 26 October 2024