बर्फबारी में सट से फिसली बस, मौत को टक से छूकर आई वापस, Video में देखे हैरान कर देने वाला चमत्कार
Himachal Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के नारकंडा में भारी बर्फबारी के दौरान हिमाचल परिवहन निगम (HRTC) की बस फिसलने लगी, लेकिन एक पिकअप से टक्कर मारने के बाद बड़ा हादसा टल गया. यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें बस को बर्फ पर फिसलते हुए और पिकअप से टकराते हुए देखा जा सकता है.
Himachal Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के नारकंडा में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब भारी बर्फबारी के बीच हिमाचल परिवहन (HRTC) की एक बस बर्फ पर फिसलने लगी. बस ने हादसे के मुहाने पर आकर एक पिकअप से टक्कर मारी, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई. इस चमत्कारी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें बस को बर्फ पर फिसलते हुए और फिर पिकअप से टकराते हुए देखा जा सकता है.
नारकंडा के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के कारण सड़कों पर खासी फिसलन हो गई है. ऐसे में बड़ी-बड़ी गाड़ियाँ फिसलने का खतरा बढ़ गया है. इस घटना ने उस समय को दिखाया जब एक मामूली सी टक्कर ने एक गंभीर हादसे को टाल दिया. इस वीडियो को एक्स पर @GemsHimachalनाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है.
नारकंडा में बर्फ पर फिसली HRTC बस पिकअप से भिड़ी, अगर पिकअप नहीं होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।।#Shimla #HRTC #HimachalPradesh pic.twitter.com/ttTZW5gdnw
— Gems of Himachal (@GemsHimachal) December 27, 2024
खाई में गिरते-गिरते बची बस
नारकंडा में हिमाचल परिवहन निगम की बस भारी बर्फबारी में फिसलने लगी. बर्फ के कारण बस की गति नियंत्रित नहीं हो पा रही थी और बस खाई की ओर गिरने लगी. तभी आगे खड़ी एक पिकअप से बस टकराई, जिसने बस को खाई में गिरने से रोक दिया. अगर पिकअप न होती, तो यह एक बड़ा हादसा हो सकता था.
मौसम विभाग की चेतावनी
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में भारी हिमपात की चेतावनी जारी की है. इसके मद्देनज़र, सरकार ने लोकल लोगों और पर्यटकों से ऊंचाई वाले इलाकों में न जाने की सलाह दी है. विशेष रूप से, शिमला, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, लाहौल और स्पीति के इलाकों में अत्यधिक बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है.
टूरिस्टों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन
इस दौरान, कई पर्यटक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में फंस गए थे. लोकल पुलिस ने उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए दो घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. हालांकि, सभी पर्यटक सुरक्षित हैं, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से होने वाले खतरों को उजागर किया है.
29 दिसंबर तक जारी रहेगा हिमपात
आईएमडी के अनुसार, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, लाहौल स्पीति, मंडी और शिमला जिलों में अगले कुछ दिनों तक भारी हिमपात होने का अनुमान है. खासकर, चंबा, लाहौल, स्पीति और किन्नौर की ऊंची चोटियों पर 29 दिसंबर तक बर्फबारी जारी रहने की संभावना है.