‘बुलाती है मगर जाने का नहीं’: क्या यही गलती हुई टेलीग्राम के CEO पावेल डुरोव से?

फ्रांसीसी अभियोजकों ने बुधवार को टेलीग्राम के सीईओ पावेल डुरोव को चार दिनों की पूछताछ के बाद पुलिस हिरासत से रिहा कर दिया. उन पर आरोप था कि टेलीग्राम का इस्तेमाल अवैध गतिविधियों के लिए किया जा रहा है. डुरोव को शनिवार शाम को अजरबैजान से फ्रांस पहुंचने के बाद पेरिस के बाहरी इलाके के 'ले बोर्गेट' हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया था. यह हिरासत पिछले महीने शुरू की गई न्यायिक जांच के तहत 12 कथित आपराधिक उल्लंघनों के सिलसिले में की गई थी.

JBT Desk
JBT Desk

जैसा कि सभी ने एक गाना सुना ही होगा बुलाती है मगर जाने का नहीं उसी से संबंधित एक मामला सामने आया है यह मामला एक आम आदमी का नहीं बल्कि एक बड़े ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के CEO का है जो इस मामले में फंस गए हैं बता दें कि उनपर पर फ्रांस में 12 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे, फिर भी गर्लफ्रेंड जूली वाविलोवा ने अपने प्रेम जाल में फंसा कर धोखे से उन्हें फांस बुलाया और गिरफ़्तार करवा दिया तो आइए जानते हैं पूरा मामला.

फ्रांसीसी अभियोजकों ने बुधवार को टेलीग्राम के सीईओ पावेल डुरोव को चार दिनों की पूछताछ के बाद पुलिस हिरासत से रिहा कर दिया. उन पर आरोप था कि टेलीग्राम का इस्तेमाल अवैध गतिविधियों के लिए किया जा रहा है. डुरोव को शनिवार शाम को अजरबैजान से फ्रांस पहुंचने के बाद पेरिस के बाहरी इलाके में स्थित 'ले बोर्गेट' हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया था. उन्हें पिछले महीने शुरू की गई न्यायिक जांच के तहत 12 कथित आपराधिक उल्लंघनों के सिलसिले में हिरासत में लिया गया था.

पेरिस में अभियोजक कार्यालय ने एक बयान में कहा कि न्यायाधीश ने डुरोव की पुलिस हिरासत समाप्त कर दी है और उन्हें अदालत में पहली पेशी तथा संभावित अभियोग के लिए लाया जाएगा. डुरोव की गिरफ्तारी ने रूस में आक्रोश उत्पन्न कर दिया है. कुछ सरकारी अधिकारियों ने इसे राजनीतिक प्रेरित बताया और इसे पश्चिम के दोहरे मानदंड का उदाहरण कहा, इसके अलावा, यूएई ने डुरोव की गिरफ्तारी के विरोध में लड़ाकू विमानों की खरीद के समझौते को निलंबित कर दिया है.

डुरोव पर आरोप है कि उनके प्लेटफॉर्म का उपयोग बाल यौन शोषण सामग्री, मादक पदार्थों की तस्करी, धोखाधड़ी और संगठित अपराध लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है. आरोप यह भी है कि टेलीग्राम ने कानून के अनुसार जांचकर्ताओं के साथ जानकारी या दस्तावेज़ साझा करने से इनकार कर दिया.

NCMIndia Council For Men Affairs ने ट्वीट कर लिखा कि कोई भी पुरुष प्रतिरक्षित नहीं है, चाहे वह कितना भी शक्तिशाली या अमीर क्यों न हो, चाहे वह कहीं भी रहता हो, एक महिला उसे कुछ ही सेकंड में नष्ट कर सकती है. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हाल ही में फ्रांसीसी पुलिस द्वारा टेलीग्राम के सीईओ पावेल ड्यूरोव की गिरफ्तारी वास्तव में उनकी 24 वर्षीय प्रेमिका जूली वाविलोवा द्वारा की गई थी. 

आगे लिखा 'आरोप लगाया जा रहा है कि जूली वाविलोवा ने वास्तव में उसे हनी ट्रैप में फंसाया और फिर उसे फ्रांस आने का लालच दिया, जबकि वहां पावेल डुरोव के खिलाफ एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे. एक पुरुष को अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए वर्षों की कड़ी मेहनत और भाग्य की आवश्यकता होती है लेकिन एक महिला कुछ ही सेकंड में उसके सारे भाग्य को नष्ट कर सकती है.

calender
30 August 2024, 08:10 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!