Onlyfans पर गंदा काम करते पकड़ी गई कैथोलिक स्कूल की टीचर, बोली एक दिन में कमा लेती थी 3 महीने की सैलरी

School Teacher on Onlyfans: इटली में एक कैथोलिक स्कूल की शिक्षिका को एडल्ट वेबसाइट ओनलीफैंस पर काम करने के कारण निलंबित कर दिया गया. 20 वर्षीय एलेना मारागा स्कूल में पढ़ाने के साथ-साथ इस प्लेटफॉर्म पर मॉडलिंग भी कर रही थीं. शिक्षिका का कहना है कि वो वेबसाइट के जरिए सिर्फ एक दिन में अपने तीन महीने की सैलरी कमा लेती थी.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

School Teacher on Onlyfans: इटली में एक कैथोलिक स्कूल की 20 वर्षीय शिक्षिका को वयस्क वेबसाइट ओनलीफैंस पर काम करने के कारण निलंबित कर दिया गया. एलेना मारागा नाम की यह टीचर स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ ओनलीफैंस पर भी मॉडलिंग कर रही थी. एक छात्र के माता-पिता ने उसे इस प्लेटफॉर्म पर पहचान लिया, जिसके बाद उन्होंने इस बारे में अन्य अभिभावकों को जानकारी दी. व्हाट्सऐप ग्रुप और फेसबुक के जरिए यह खबर तेजी से फैल गई और स्कूल प्रशासन तक पहुंच गई.

स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों की शिकायत के बाद इस मामले में संज्ञान लेते हुए मारागा को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया. हालांकि, मारागा ने इस फैसले का विरोध किया और कहा कि उनकी निजी जिंदगी में क्या होता है, इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए. उन्होंने यह भी तर्क दिया कि स्कूल से उन्हें जो वेतन मिलता था, वह अस्थायी था और पर्याप्त नहीं था, इसलिए उन्होंने पहले से ही एक अन्य करियर की योजना बना ली थी.

अभिभावकों की शिकायत पर स्कूल ने की कार्रवाई

ब्रिटिश समाचार पत्र 'द टेलीग्राफ' की रिपोर्ट के अनुसार, एक छात्र के माता-पिता ने जब मारागा को ओनलीफैंस पर देखा तो उन्होंने अन्य अभिभावकों के साथ यह जानकारी साझा की. इसके बाद सभी ने मिलकर स्कूल प्रशासन से शिकायत की, जिसके परिणामस्वरूप शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया.

शिक्षिका ने किया फैसले का विरोध

मारागा ने इस फैसले को अनुचित बताया और कहा, "मैं अपने खाली समय में जो भी करती हूं, उससे किसी को नुकसान नहीं होता." उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में उन्हें स्कूल से केवल 1200 यूरो का वेतन मिलता था, जो स्थायी नहीं था. इसी वजह से उन्होंने वैकल्पिक करियर के रूप में ओनलीफैंस को चुना.

ओनलीफैंस पर कमाई को लेकर बोलीं शिक्षिका

मारागा ने अपनी कमाई को लेकर कहा, "मैं कई ऐसे दोस्तों को जानती हूं, जो मुझसे भी ज्यादा कमाते हैं. मुझे अपने शरीर पर गर्व है, क्योंकि इसे मैंने कड़ी मेहनत से बनाया है. मैं इसे दिखाने में कोई हिचक नहीं रखती."

इंटरनेट पर ज्यादा कमाई

इतालवी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मारागा के पास एजुकेशनल साइंसेज में डिग्री है और उन्होंने पांच वर्षों तक एक कैथोलिक नर्सरी स्कूल में पढ़ाने का अनुभव प्राप्त किया है. शिक्षिका ने कहा, "मुझे बच्चों को पढ़ाने से प्यार है, यह मेरा जुनून है. लेकिन इंटरनेट पर मेरी कमाई कहीं ज्यादा है. मैंने एक महीने पहले ओनलीफैंस जॉइन किया था, आंशिक रूप से मजे के लिए, आंशिक रूप से जिज्ञासा से, और यह देखने के लिए कि क्या वास्तव में इससे पैसे कमाए जा सकते हैं. एक ही दिन में मुझे तीन महीने के वेतन के बराबर कमाई हो जाती है."

calender
22 March 2025, 12:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो