'पहले गाली-गलौज फिर बाल पकड़कर खींचा...' नोएडा में महिलाओं के बीच भयंकर झगड़ा, Video Viral

नोएडा के सेक्टर-168 स्थित पारस सीजन सोसाइटी के मार्केट एरिया में दो महिलाओं के बीच जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला. वायरल वीडियो में दोनों महिलाएं एक-दूसरे से बाल पकड़कर भिड़ती नजर आ रही हैं। कहा जा रहा है कि विवाद की शुरुआत निजी रंजिश और अपशब्दों के कारण हुई. यह पूरा घटनाक्रम CCTV कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हाई-राइज सोसाइटी के मेन गेट पर दो महिलाओं के बीच ज़बरदस्त झगड़ा हो गया. लड़ाई इतनी भयंकर थी कि एक महिला ने दूसरी को बालों से पकड़कर सड़क पर घसीट दिया. पूरा घटनाक्रम CCTV कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि ये दोनों महिलाएं एक-दूसरे को पहले से जानती थीं और एक ही रेजिडेंशियल सोसाइटी में रहती हैं. बताया जा रहा है कि झगड़े की शुरुआत एक दिन पहले व्हाट्सएप कॉल पर हुई गाली-गलौज से हुई थी, जो अगले दिन खुलेआम हिंसा में बदल गई.

कैसे शुरू हुआ विवाद?

मामला नोएडा की सेक्टर-168 स्थित पारस सोसाइटी का बताया जा रहा है. एक दिन पहले दोनों महिलाओं के बीच व्हाट्सएप कॉल पर तीखी बहस हुई थी, जिसमें कथित रूप से गाली-गलौज भी हुई. इस बहस का तनाव अगले दिन तक बना रहा और जब दोनों महिलाएं सोसाइटी के मुख्य गेट के पास आमने-सामने आईं, तो मामला हाथापाई तक पहुंच गया.

कैमरे में कैद हुई हिंसा

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला दूसरी महिला को पकड़कर बालों से खींचती है और जोर-जोर से चिल्लाते हुए कहती है, “पुलिस बुलाओ! पुलिस बुलाओ! इसने मेरी मां को गाली दी है, इसे देखो!” वहीं आस-पास मौजूद लोग इस लड़ाई को रोकने की कोशिश करते नजर आए. घटना के वक्त काफी हड़कंप मच गया था.

पुलिस की कार्रवाई

जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, नोएडा पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और कार्रवाई शुरू कर दी. दोनों महिलाओं की पहचान कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि झगड़े की वजह आपसी रंजिश और गाली-गलौज रही है.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

एक यूज़र ने X (पूर्व ट्विटर) पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “नोएडा में दो महिलाओं के बीच झगड़ा हुआ. आरोप है कि एक महिला ने दूसरी की मां को गाली दी थी, जिसके बाद यह हाथापाई हुई. वीडियो सेक्टर-168 की पारस सोसाइटी का बताया जा रहा है.” वीडियो के सामने आने के बाद लोग सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था और महिलाओं के बीच के तनाव को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

अब क्या?

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई की बात भी कही है. सोसाइटी में इस घटना के बाद तनाव का माहौल है और अन्य निवासी भी इस लड़ाई से स्तब्ध हैं.

calender
12 April 2025, 04:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag