अरे गजब ये क्या हो गया भाई... 'बारात में जोश से फोड़ा पटाखा और कार हो गई राख - देखिए क्या हुआ!'
बारात के दौरान एक शख्स ने जोश में आकर अपनी कार के ऊपर पटाखे फोड़ दिए, जो बाद में उसकी और कार की मुसीबत बन गई. पटाखों की चिंगारी कार में घुस गई और देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई! अब इस वीडियो को देखकर लोग खूब मजाक उड़ा रहे हैं. क्या हुआ इस शख्स के साथ? जानिए कैसे एक छोटी सी लापरवाही ने लाखों की कार को राख में बदल दिया!
Viral Video: शादी-ब्याह और खास मौके ऐसे होते हैं जब लोग खुशी से जश्न मनाते हैं और इस खुशी को दोगुना करने के लिए अक्सर पटाखे फोड़ने की परंपरा भी होती है. लेकिन कभी-कभी यही जश्न महंगा साबित हो जाता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है सहारनपुर से, जहां एक शख्स ने अपनी ही कार को आग में झोंक दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे लेकर अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
बारात में जोश में खोकर हुई हादसा
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अपनी कार के ऊपर पटाखे फोड़ते हुए दिखाई दे रहा है. कार के ऊपर और उसके पास मौजूद लोग भी बारात के साथ जश्न मना रहे थे, लेकिन जोश में आकर इस शख्स ने कार की छत पर पटाखे फोड़ दिए. ये पटाखे जब तेज हुए, तो उनकी चिंगारी कार के अंदर चली गई, जिससे देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई.
बारात में सनरूफ खोलकर की हुई आतिशबाजी से कार में लगी आग ।
— Mohd Aarif (@Arifsitapur) November 27, 2024
🔥🔥🔥 pic.twitter.com/2BoBPuezzW
बारात में जोश और मस्ती में खोकर इस शख्स ने यह नहीं सोचा कि उसका यह फैसला कितनी बड़ी समस्या का कारण बन सकता है. पटाखों की चिंगारी कार के सनरूफ से अंदर चली गई और कार के अंदर सीटें जलने लगीं. कुछ ही सेकंड्स में कार ने पूरी तरह आग पकड़ ली और जलती हुई कार को देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. फौरन आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी और किसी को कोई मदद नहीं मिल पाई.
पटाखे ने बनवाया कार को आग का गोला
यह घटना सहारनपुर के एक शादी समारोह की है, जहां बारात के दौरान जश्न मनाते हुए एक व्यक्ति ने अपनी कार की छत पर पटाखे फोड़ दिए थे. जैसे ही पटाखे फटे, उनकी चिंगारी कार के अंदर घुस गई और फिर कार ने आग पकड़ ली. देखते ही देखते कार के अंदर की सीटें जलने लगीं और कार आग का गोला बन गई. कार के मालिक और वहां मौजूद लोग आग बुझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. यह सब कुछ उस शख्स के जोश और उत्साह के कारण हुआ, जिसे यह अंदाजा नहीं था कि उसकी यह छोटी सी गलती एक बड़ी मुसीबत बन सकती है.
सोशल मीडिया पर हो रही तीखी प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो गया है. @Arifsitapur नाम के ट्विटर अकाउंट से इसे शेयर किया गया है और अब तक हजारों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं, जो काफी तीखी हैं. एक यूजर ने लिखा, 'क्या हुआ भाई, आ गया स्वाद!' तो वहीं एक और यूजर ने मजाक करते हुए कहा, 'अब ये कभी किसी की बारात में नहीं जाएगा.' कुछ यूजर्स ने तो यह तक कह दिया कि अगर उस शख्स ने अपनी होशियारी ना दिखाई होती तो शायद कार आज भी सलामत होती.
इस घटना ने यह साबित कर दिया कि जश्न मनाने का तरीका कितना भी खुशी से भरा क्यों न हो, अगर ध्यान न दिया जाए तो वह एक बड़ी मुसीबत का कारण बन सकता है. इस वीडियो को देखकर एक बात तो साफ है और वह यह कि हमें कभी भी अपनी खुशी के जश्न में इतनी लापरवाही नहीं करनी चाहिए, जो बाद में पछतावे का कारण बने.