'केरल से आई प्रेमिका ने शादी में मचाया बवाल, दूल्हे को पुलिस ने उठाया – क्या है असली कहानी?'- Video

Viral Video: 'सहारनपुर में शादी के दौरान मच गया हंगामा, केरल से आई प्रेमिका ने दूल्हे की शादी रुकवा दी. उसने आरोप लगाया कि दूल्हे ने उसे धोखा दिया और अब किसी और से शादी कर रहा है. पुलिस ने दूल्हे को हिरासत में लिया और जांच शुरू कर दी. जानिए इस चौंकाने वाली घटना की पूरी कहानी!'

Aprajita
Edited By: Aprajita

Viral Video: सहारनपुर के एक शादी समारोह में उस वक्त बवाल मच गया, जब दूल्हे की प्रेमिका मौके पर पहुंची और शादी रोकने की कोशिश की. यह घटना मंगलवार शाम की है, जब शेरपुर निवासी दिलबहार अपनी बारात लेकर गागलहेड़ी पहुंचा था. शादी की सारी तैयारियां चल रही थीं, तभी केरल से आई युवती ने खुद को दूल्हे की प्रेमिका बताते हुए शादी रुकवाने की मांग की. उसकी आवाज इतनी तेज थी कि शादी रुकने तक की नौबत आ गई.

प्रेमिका ने किया दूल्हे पर शादी का वादा तोड़ने का आरोप

युवती ने कहा कि वह पिछले सात साल से दिलबहार के साथ रिश्ते में है और उसने उससे शादी का वादा किया था. लेकिन अब जब वह किसी और से शादी कर रहा था, तो उसने अपना वादा तोड़ दिया. युवती ने ये भी आरोप लगाया कि दिलबहार ने केरल में फर्नीचर का काम करते हुए उससे मुलाकात की थी और बाद में धोखा दे दिया. उसने दूल्हे के खिलाफ केरल पुलिस में शिकायत भी की थी और कुछ फोटोग्राफ्स भी पुलिस को दिखाई, जिनसे उसका दावा मजबूत दिख रहा था.

पुलिस ने दूल्हे और उसके पिता को हिरासत में लिया

मामला जब बढ़ा और युवती के आरोपों ने तूल पकड़ा, तो दुल्हन के परिवार ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तुरंत दूल्हे और उसके पिता को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी. युवती ने आरोप लगाया कि दिलबहार ने पहले भी कई महिलाओं के साथ धोखाधड़ी की है. उसने यह भी कहा कि दिलबहार ने उसे गर्भपात करवाया और फिर उसे छोड़ दिया. इस पूरी घटना के बाद दूल्हे और दुल्हन के परिवारों के बीच शादी के खर्चे पर बातचीत शुरू हो गई.

शादी के टूटने के बाद क्या हुआ?

दूल्हे ने शुरू में आरोपों को नकारा, लेकिन बाद में पुलिस के सामने अपने रिश्ते को स्वीकार कर लिया. इसके बाद दुल्हन के परिवार ने शादी तोड़ने का फैसला किया. युवती का कहना था कि वह दिलबहार के धोखे को उजागर करने और उसे सजा दिलाने के लिए आई थी. इस घटना के बाद देर रात तक तीनों पक्षों के बीच थाने में बातचीत चलती रही.

क्या होगा आगे?

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत नहीं दी गई है. अगर कोई तहरीर मिलती है, तो मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. इस अनोखी शादी में अचानक घुस आई प्रेमिका की कहानी लोगों के लिए हैरान करने वाली बन गई है. अब देखना ये है कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है और क्या दिलबहार को उसके किए की सजा मिलती है.

calender
12 December 2024, 11:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो