Juice video viral: लोग सेहत के लिहाज से जूस पीना पसंद करते हैं. लेकिन अगर आप भी खुद को सेहतमंद रखने के लिए दुकान से जूस पीते हैं, तो ठहर जाइए. अब आपको सर्तक रहना होगा. दरअसल, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां दुकानदार नकली जूस बनाते हुए पकड़ा गया. यहां पर अनार के जूस में रंग वाला केमिकल मिलाया जा रहा हैं. कुछ लोग इस दुकान में जूस पीने के लिए पहुंचे तो उनका ध्यान रंग वाले कैमिकल पर पड़ा, इसे देखकर सभी हैरानी में पड़ गए. हालांकि, दुकानदार ने कैमिकल मिलाने की बात को स्वीकारा है.
सेहतमंद रहने के लिए जूस पीने के लिए सलाह दी जाती हैं. डॉक्टरों के मुताबिक, खासतौर से अनार का जूस सेहत के लिए लाभकारी होता है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने मार्केट में बिकने वाले जूस की सच्चाई सामने ला दी है. इसपर लोग भी अपनी प्रतिक्रिया सामने रख रहे हैं, जिसनें एक यूजर ने लिखा है कि इस तरह की वीडियो सामने आने के बाद बाहर का जूस पीने की इच्छा नहीं होती है.
वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग अनार का जूस पीन के लिए दुकान पर पहुंचते हैं. उस दौरान उनका ध्यान दुकान पर रखे कैमिकल पर पड़ती है. इस वीडियो में दुकानदार अपना नाम चंदन बता रहा है. इस वीडियो में एक शख्स द्वारा अनार जूस में मिलाने वाला कैमिकल दिखाया गया है. इसके साथ ही, शख्स ने खुद ही मिलावट वाले जूस बेचने की बात को स्वीकार किया है.
पहले भी हो चुकी मिलावट खोरी
आपको बता दें कि मिलावट खोरी का ये कोई पहला मामला नहीं है. बल्कि इससे पहले भी कई मामले ऐसे सामने आ चुके हैं, जिसमें खाने-पीने की चीजों में मिलावट हुई है. बस्ती जिले का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है. वहीं, यह भी खबर सामने आई है कि पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई शुरू कर दी है. First Updated : Friday, 22 November 2024