Chennai News: चेन्नई के अंबत्तूर इलाके में एक व्यक्ति ने खराब सर्विस से परेशान होकर अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम के बाहर आग के हवाले कर दिया. थिरुमुलईवायल निवासी पार्थसारथी ने 1.80 लाख रुपये में एथर कंपनी का स्कूटर खरीदा था. लेकिन खरीद के बाद से ही स्कूटर में लगातार तकनीकी समस्याएं आ रही थी जिसकी वजह से वो परेशान होकर उसमें आग लगी दी.
पार्थसारथी का कहना है कि वे कई बार शोरूम और सर्विस सेंटर गए, लेकिन उनकी शिकायतों का कोई ठोस समाधान नहीं किया गया. बार-बार नजरअंदाज किए जाने से परेशान होकर उन्होंने शोरूम के बाहर स्कूटर को आग लगा दी. इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें पार्थसारथी अपनी समस्याओं को पुलिस और शोरूम के कर्मचारियों के साथ साझा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में एक महिला उन्हें शांत करने की कोशिश करती दिख रही है.
घटना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. शोरूम के कर्मचारियों ने पार्थसारथी को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा. स्कूटर को गहन जांच के लिए भेजा गया है, खासकर बैटरी पैक की समस्या की जांच की जाएगी.
इस घटना के चलते शोरूम के पास भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे सड़क पर ट्रैफिक जाम लग गया. पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस घटना ने इलेक्ट्रिक वाहनों की गुणवत्ता और ग्राहक सेवा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. First Updated : Friday, 29 November 2024