Chhath Puja 2023: बिहार समेत पूरे भारत में छठ की धूम, स्कूली बच्चों ने गाया छठ लोक गीत, लोगों ने की जमकर तारीफ
Chhath Puja 2023: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो झारखंड के एक सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है. जिसमें कुछ छात्राएं छठ गीत गा रही हैं.
Chhath Puja 2023: महापर्व छठ की कल यानी 17 नवंबर 2023 से शुरूआत हो रही है. जिसको लेकर बिहार समेत पूरे भारत में ज़ोरों -शोरों से तैयारियां की जा रही हैं. हर कोई छठ लोक गीत गाकर इस पर्व को आनंद उठा रहा है. घाटों पर साफ - सफाई की जा रही हैं. हर तरफ खुशी का माहौल बना हुआ है.
सुनिए झारखंड के सरकारी स्कूल की छात्राओं के द्वारा ये प्यारा छठ गीत 🙏❤️ pic.twitter.com/5jjRS8321p
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) November 16, 2023
ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो झारखंड के एक सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है. जिसमें कुछ छात्राएं छठ गीत गा रही हैं. उनकी आवाज़ इतनी प्यारी है कि आप भी सुनकर मनमुग्ध हो जाएंगें. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है. और तो और लोग इसपर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
लोगों ने की जमकर तारीफ
एक वीडियो में आप देख सकते हैं कि कक्षा की सभी छात्राएं छठ गीत गा रही हैं. वहीं उनके शिक्षक भी उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं. दूसरे वीडियो में तीन छात्राएं खड़े होकर छठ गीत गा रही हैं. इन दोनों वीडियो को ''छपरा जिला'' नामक के 'X'यूजर ने शेयर किया है. इन प्यारे - प्यारे बच्चों को लोगों को खूब प्यार मिल रहा है. अब तक इस वीडियो को 10 हजार से भी अधिक लोग देख चुके हैं और जमकर लाइक कर रहे हैं.
बिहार के सरकारी स्कूल के बच्चों ने छठ पूजा पर गाया यह सुंदर गीत, हो रहा वायरल । pic.twitter.com/o9ikMXiql7
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) November 15, 2023
बता दें कि छठ पूजा का शुभारंभ 17 नवंबर 2023 से शुरू हो रहा है. जिसकी शुरूआत नहाए - खाए से लेकर समापन सूर्योदय को अर्घ्य देकर होगा. छठ के लिए लोग दूर - दूर से अपने घरों को आना शुरू हो चुके हैं.