सोशल मीडिया का जमाना है यहां कभी कुछ भी वायरल हो सकता है. अक्सर यहां कुछ ना कुछ वायरल होता है. जिसके बाद ये ट्रेंड भी बन जाता हैं. इसमें कुछ चीजें अच्छी होती है तो कुछ बिना मतलब की भी होती हैं. लेकिन क्या करें भईयां ये सोशल मीडिया को जो जमाना हैं यहां पर किसी की भी किस्मत चमक सकती है. चाहे वो कैसा भी गाए या कैसा भी दिखें. अभी आपने एक नया ट्रेंड देखा हेगा आए हाय, ओए होए बदो बदी- बदो बदी… ये गाना इतना बेसुरा है कि जिसे सुनकर आप इसे दुबारा ना सुनना चाहे. इंस्टाग्राम पर न केवल इस गाने को सुना जा रहा है, बल्कि इसपर जमकर रील्स भी बनाई जा रही हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि क्या मतलब है इस गाने का और इसे किसने गाया है.
इंस्टाग्राम पर आजकल हाय..हाय...ओए...होए...बदो...बदी...यह गाना काफी ट्रेंडिंग है. यह गाना पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान ने गाया है. इस गाने पर खूब रील और मीम्स बन रहे हैं. इस गाने के वीडियो को बटकेटरर नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया था. इस वीडियो पर अब तक 40 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. हालांकि, गाने के वीडियो में सुर और लिरिक्स को लेकर, लोग उनका काफी मजाक भी बना रहे हैं. लेकिन, फिर भी, यह गाना तेजी से वायरल हुआ है.
इस पंजाबी गाने में बदो बदी का मतलब है अर्थ 'जबरदस्ती', 'बहुत बड़ा' और 'धीरे धीरे' बता रहे हैं. ये गाना उत्साही माहौल का जिक्र करता है. इस गाने की कैची ट्यून ने इसको काफी पॉपुलर बना दिया है. जिसे लोगों ने वायरल कर दिया.
First Updated : Wednesday, 22 May 2024