7 साल में 20 बार दुल्हन बनी महिला! चल रहा फर्जी शादी का धंधा, जानें फेक मैरिज इंडस्ट्री का काला सच

चीन में नकली शादी का अजीबोगरीब ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है, जहां लोग सामाजिक दबाव से बचने के लिए किराए पर दुल्हन ले रहे हैं. अब हाल ही में एक महिला ने खुलासा करते हुए बताया कि उसने खुद को ‘लाइफ एक्ट्रेस’ बताते हुए पिछले 7 सालों में 20 फर्जी शादियां की हैं. वह उन लोगों की मदद करती है, जो माता-पिता या समाज के शादी के दबाव से बचना चाहते हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

चीन में नकली शादी का चलन इन दिनों सुर्खियों में है. लोग सामाजिक दबावों से बचने के लिए फर्जी विवाह कर रहे हैं. इस इंडस्ट्री में खुद को ‘लाइफ एक्ट्रेस’ बताने वाली एक महिला ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. 7 साल में 20 बार दुल्हन बन चुकी इस महिला ने बताया कि अब इस काम में जबरन सेक्स की मांग बढ़ रही है, जिससे वह डरी हुई है.

चेंगदू की रहने वाली इस महिला ने पहली बार दोस्त की प्रेमिका बनने की एक्टिंग की थी, लेकिन अब यह एक पूरा बिजनेस बन चुका है. यहां माता-पिता और समाज को दिखाने के लिए किराए पर दुल्हनें उपलब्ध कराई जाती हैं. हालांकि, अब इस काम में खतरे भी बढ़ते जा रहे हैं.

कौन है यह महिला?

चीन के दक्षिण-पश्चिमी शहर चेंगदू की रहने वाली 20 वर्षीय काओ मेई पेशेवर रूप से किराए की दुल्हन बनने का काम करती हैं. यह इंडस्ट्री केवल नकली दुल्हनों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें माता-पिता, नियोक्ता और यहां तक कि बच्चों के लिए भी 'लाइफ एक्टर्स' मिलते हैं, जो ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से अलग-अलग भूमिकाएं निभाते हैं.

कैसे शुरू हुआ यह अजीबोगरीब बिजनेस?

2018 में, काओ मेई की एक दोस्त ने अपने माता-पिता को खुश करने के लिए उससे नकली प्रेमिका बनने की गुजारिश की थी. उसी समय काओ को एहसास हुआ कि यह एक मुनाफे वाला बिजनेस बन सकता है. इसके बाद उन्होंने उन लोगों की मदद करने का फैसला किया जो शादी के दबाव में होते हैं. पिछले सात वर्षों में, काओ 20 बार नकली शादी कर चुकी हैं और इस काम से एक दिन में करीब 200 डॉलर (लगभग 16,500 रुपये) तक कमा लेती हैं, जो चीन की औसत मासिक सैलरी से भी ज्यादा है.

शादी की रस्में, कोई कानूनी बंधन नहीं

काओ जब भी नकली दुल्हन बनती हैं, तो वह पूरी तरह से समारोह में शामिल होती हैं. शादी की पोशाक पहनना, दूल्हे के परिवार से मिलना और यहां तक कि वरमाला जैसे रीति-रिवाज भी निभाना इस काम का हिस्सा है. हालांकि, वह कोई कानूनी औपचारिकता नहीं निभातीं और शादी केवल एक दिखावा होती है.

सेक्सुअल फेवर की बढ़ती मांग

इस बिजनेस में अब कई नई चुनौतियां भी आ रही हैं. काओ ने बताया कि कुछ ग्राहक अब नकली शादी के बाद यौन संबंधों की मांग करने लगे हैं. कई बार उन्हें धमकियां भी दी जाती हैं कि अगर वह उनकी इच्छा पूरी नहीं करेंगी तो उन्हें भुगतान नहीं मिलेगा. यह ट्रेंड अब महिलाओं के लिए खतरनाक होता जा रहा है.

क्या माता-पिता भी इस साजिश में शामिल हैं?

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कई माता-पिता खुद ही अपने बेटों के लिए फर्जी शादी करवाने में मदद करते हैं. कुछ लोग शादी के तोहफे और पैसे जुटाने के लिए इस तरह की नकली शादियों का आयोजन करते हैं. हालांकि, यह सच्चाई मेहमानों से छिपाई जाती है.

फेक मैरिज इंडस्ट्री का बढ़ता खतरा

चीन में बढ़ती शादी की उम्र और सामाजिक दबाव के कारण इस तरह की फर्जी शादियों का चलन बढ़ रहा है. हालांकि, अब इसमें कई जोखिम जुड़ गए हैं. महिलाओं के लिए यह काम अब उतना आसान नहीं रहा, क्योंकि उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिशें बढ़ रही हैं. यह एक ऐसा मुद्दा है, जिस पर वहां की सरकार को सख्त कदम उठाने की जरूरत है.

calender
02 April 2025, 01:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag