मार्केट में लॉन्च हुआ मेंढक वाला Pizza, चीन में हो रही खूब बिक्री
Frog Pizza: चीन में पिज्जा हट ने एक नया पिज्जा लॉन्च किया है. इस पिज्जा में टॉपिंग्स में साबुत मेंढक परोसा जा रहा है जिसे चीन के लोग खूब पसंद कर रहे हैं. हालांकि, भारतीय लोग इससे बिल्कुल भी इंप्रेस नजर नहीं आ रहे हैं. इस मेंढक वाली पिज्जा को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी-अपनी राय रख रहे हैं.
Frog Pizza: पिज्जा का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. यह एक ऐसा फास्ट फूड है जिसे बच्चे और बड़े सभी पसंद करते हैं. पिज्जा के अलग-अलग फ्लेवर का स्वाद लोग अक्सर लेते हैं. अब हाल ही में चीन में एक नया पिज्जा लॉन्च किया गया है. वैसे तो चीन में अक्सर नए-नए फूड ट्रेंड्स देखने को मिलते हैं. हालांकि, इस बार यहां मेढ़क वाला पिज्जा लॉन्च हुआ है. चीन में इसे पसंद करने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है.
दरअसल, चीन में पिज्जा हट कंपनी ने एक नया पिज्जा लॉन्च किया है, जिसके ऊपर पूरा फ्राई किया हुआ मेंढक रखा जाता है. इस पिज्जा का नाम मेंढक वाला पिज्जा है. चीन के लोग इस पिज्जा को खूब पसंद कर रहे हैं जिसकी वजह से इसकी बिक्री भी दनादन हो रही है.
चीन में लॉन्च हुआ मेंढक वाला पिज्जा
चीन में लॉन्च हुए इस पिज्जा के टॉप पर पूरा फ्राई किया हुआ बुलफ्रॉग (मेंढक) रखा जाता है. यह पिज्जा थिक क्रस्ट के साथ आता है, जिसमें नीचे लाल सॉस बेस की लेयर होती है. इसके ऊपर फ्राई किया हुआ मेंढक रखा जाता है और उसके आंखों के स्थान पर काले जैतून (ब्लैक ओलिव्स) और उबले हुए अंडे के दो हिस्से रखे जाते हैं, जिससे यह पिज्जा और भी अनोखा लगता है.
In case yesterday’s post about Pizza Hut, making tomato wine wasn’t enough, how about their current promotion in China, a pizza topped with whole frog? Would you give this a try? Would you rather see pineapple? pic.twitter.com/vS2M9p1eH2
— James Walker (@jwalkermobile) November 21, 2024
21 नवंबर को चीन में किया गया लॉन्च
अमेरिकी वेबसाइट याहू के अनुसार, यह पिज्जा 'गोब्लिन पिज्जा' के नाम से जाना जाता है, जो लोकप्रिय गेम "डंगऑन और ड्रैगन्स" के एक पात्र से प्रेरित है. इस पिज्जा को सबसे पहले 21 नवंबर को चीन में लॉन्च किया गया था और तब से यह चीन में बहुत लोकप्रिय हो गया है. लोगों ने इसे खूब पसंद किया है और इसे खाना एक नया अनुभव मान रहे हैं.