कंजूसी की भी हद होती है, पैसे बचाने के लिए सुअरों का खाना खाती है ये महिला
Viral News: आपने अपने आस पास एक से बढ़कर एक कंजूस देखे होंगे. लेकिन चीन की इस महिला के सामने सभी फेल हैं. पैसे बचाने के लिए इस महिला ने एक अनोखी तरकीब निकाली है. उसने दावा किया है कि वह हर रोज मात्र 3 युआन (लगभग 35 रुपये) की लागत वाला सुअरों का चारा खाती है.
Viral News: चीन की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कोंग यूफेंग ने पैसे बचाने के लिए ऐसा कदम उठाया है, जिसे जानकर लोग दंग रह गए हैं. उसने दावा किया है कि वह हर रोज मात्र 3 युआन (लगभग 35 रुपये) की लागत वाला सुअरों का चारा खाती है, जिसे वह स्वस्थ और किफायती मानती है.
कोंग यूफेंग के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह सुअरों का खाना खाते हुए नजर आती है. उसकी इस अनोखी डाइट को लेकर लोग अलग अलग रिएक्शन दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
कोंग यूफेंग ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सस्ता खाना खाकर पैसे बचाने का प्रयास करती दिखाई देती है. इस वीडियो ने चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तहलका मचा दिया. यूफेंग को लाखों लोग फॉलो करते हैं.
बताया कैसा लगता है स्वाद?
कोंग यूफेंग ने बताया कि सुअरों के खाने में सोयाबीन, मूंगफली, तिल, कॉर्न और विटामिन होते हैं, जो इसे हाई प्रोटीन और लो फैट वाला बनाते हैं. वह इसे गर्म पानी में डालकर खाती है और इसे दूध में ओट्स मिलाकर खाने जैसा बताती है. हालांकि, उसने यह भी स्वीकार किया कि इसका स्वाद नमकीन और खट्टा है, जो उसे बिल्कुल अच्छा नहीं लगता.
पैसे बचाने की अनोखी तरकीब
यूफेंग ने कहा कि वह पैसे बचाने के लिए यह प्रयोग कर रही है. सुअरों का 100 ग्राम खाना मात्र 3 युआन में मिल जाता है. उसने इस प्रयोग के लिए एक लोकप्रिय चाइनीज़ फोरम Zhihu से मनी-सेविंग टिप्स लिए हैं. हालांकि, उसने सलाह भी दी कि लोगों को ये डाइट फॉलो नहीं करनी चाहिए.