'अपमान का बदला पैसों से', महिला को इग्नोर करना Louis Vuitton को पड़ा भारी, प्लानिंग कर सिखाया सबक
एक फेमस ब्रांड स्टोर ने एक महीने पहले शॉपिंग के दौरान एक महिला को इग्नोर कर दिया था. अब उसी महिला ने इन कर्मचारियों को सबक सिखाया है. सबक सिखाने के लिए इस महिला ने एक महीने तक प्लानिंग की थी. महिला ने खुद इस कहानी को शेयर किया है और पूरा सच बताया है. महिला ने कहा कि वह कर्मचारियों के स्वभाव से काफी अपमानित महसूस कर रही थी इसलिए वो बदला लेने की योजना बनाई.
फेमस ब्रांड के स्टोर में शॉपिंग करने गई एक महिला के साथ कर्मचारियों ने अच्छा व्यवहार नहीं किया. इसके साथ ही कर्मचारियों ने उसे पुराने सामान दिखाए, जिससे वह अपमानित महसूस कर रही थी. इसके बाद महिला ने इसका बदला लेने की ऐसी योजना बनाई, जिसे दुकान के कर्मचारी कभी नहीं भूल पाएंगे. महिला के बदला लेने की कहानी सुनकर हर आप भी हैरान हो जाएंगे. इस महीने ने बदला लेने के लिए ऐसा कुछ किया की कोई भी सोच भी नहीं सकता है. यह खबर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
दरअसल, कई बार होता है कि हम बदला लेने के लिए अलग अलग तरीके अपनाते हैं लेकिन चीन की इस महिला का बदला लेने का तरीका इतना अनोखा है कि इसे सुनकर सब कोई हैरान हो रहा है. महिला ने उन कर्मचारियों से इग्नोर करने का बदला कुछ इस तरह लिए किया वो दोबारा ऐसा करने की गलती भी नहीं करेंगे.
महिला को इग्नोर करना पड़ा भारी
बदला लेने का ये पूरा मामला चीन का है. चीन के चोंगकिंग शहर में लुई वुइटन (एलवी) आउटलेट है. यहां एक महीने करीब एक महीने पहले शॉपिंग करने गई लेकिन कर्मचारियों ने उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया. कर्मचारियों के व्यवहार से महिला खुद को बहुत अपमानित महसूस कर रही थी. इसके बाद उसने बदला लेने की प्लानिंग की. करीब एक महीने बाद महिला उसी दुकान पर फिर पहूंची और इस बार वो अपने साथ 6 लाख युआन यानी 70 लाख रुपये कैस लेकर गई.
ऐसे लिया इग्नोर करने का बदला
महिला ने लुई वुइटन (एलवी) आउटलेट के कर्मचारियों से 600,000 युआन ($84,000) यानी 70 लाख रुपये कैश गिनने को कहा. इन पैसों को गिनने में कर्मचारियों को लगभग दो घंटे लग गए. पैसों को गिनवाने के बाद महिला ने शॉपिंग करने से मना कर दिया. महिला ने दावा किया है कि पहले के विजिट में स्टोर के कर्मचारियों ने उसके साथ बुरा व्यवहार किया था और इस बात का बदला लेने के लिए महिला ने दो महीने तक प्लानिंग की और अपना हिसाब बराबर कर लिया.
A woman made employees at a Louis Vuitton (LV) outlet in Chongqing city, China 🇨🇳 count 600,000 Yuan ($84,000) in cash, which took staff two hours, before cancelling the purchase and leaving, as revenge over being treated dismissively by staff during her prior visit to the store pic.twitter.com/XfUuKynPfi
— Global Index (@TheGlobal_Index) August 24, 2024
क्या है मामला
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि जून में वह दक्षिण-पश्चिम चीन के चोंगकिंग में बने स्टारलाइट प्लेस शॉपिंग सेंटर में गई थी. इस दौरान सेल्स टीम ने उन्हें काफी नजरअंदाज किए और उसकी बेइज्जती भी की. महिला ने ये भी कहा कि उसने जब पानी मांगा तो उसे पानी भी नहीं दिया. महिला ने इस बर्ताव के लिए ब्रांड के हेडक्वार्टर में भी शिकायत की लेकिन उसे कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला