दिल्ली एयरपोर्ट पर डॉक्टर की एप्पल वॉच चोरी होने का दावा निकला झूठा, CISF ने बताया- क्या है सच्चाई?

सीआईएसएफ की जांच में दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुग्राम के एक डॉक्टर द्वारा एपल की घड़ी चोरी होने का दावा झूठा निकला है. सीआईएसएफ ने कहा कि निकलते समय घड़ी उनकी कलाई पर मौजूद थी. इसके बाद डॉक्टर ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी है और सोशल मीडिया अकाउंट्स एक्स बंद कर दिया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली एयरपोर्ट पर रविवार को एप्पल वॉच चोरी होने का मामला सामने आया था. हालांकि, अब इस मामले में कुछ और सच्चाई निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, गुरुग्राम के एक डॉक्टर ने दावा किया था कि दिल्ली एयरपोर्ट पर एप्पल वॉच चोरी हो गई है. डॉक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बारे में बताया था. हालांकि, सीआईएसएफ की जांच में डॉक्टर का दावा झूठा निकला है. सीआईएसएफ ने जब जांच की तो पाया कि चेकिंग के बाद निकलते समय एप्पल वॉच डॉक्टर की कलाई पर ही मौजूद थी.  

क्या है पूरा मामला

गुरुग्राम के डॉक्टर तुषार मेहता की तरफ से सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान उनकी एपल की घड़ी चोरी हो गई. उन्होंने कहा कि सुरक्षा जांच के बाद वह जब जाने लगे तो देखा कि उनकी घड़ी गायब है. वहां एक संदिग्ध शख्स उन्हें दिखा जिसके पीछे वह भागे तो आरोपी घड़ी छोड़कर फरार हो गया.

उन्होंने यह भी लिखा कि वहां मौजूद सीआईएसएफ जवान का व्यवहार अच्छा नहीं था. सीआईएसएफ के संज्ञान में जब यह मामला आया तो उसने दिल्ली एयरपोर्ट की वह फुटेज देखी. इसमें पता चला कि डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर जो जानकारी डाली है, ऐसा कुछ एयरपोर्ट पर घटित नहीं हुआ है.

इसके साथ ही CISF ने सोशल मीडिया पर डॉक्टर के दावे का खंडन किया. CISF ने एक्स पर कहा- सुरक्षा जांच के बाद आपको घड़ी पहने हुए और किसी भी सीआईएसएफ कर्मी से बातचीत किए बिना बोर्डिंग गेट की ओर जाते देखा गया. बोर्डिंग सुचारू रूप से और परेशानी रहित तरीके से पूरी हुई.

सीआईएसएफ के दावे से खुली डॉक्टर की पोल

सीआईएसएफ ने दावा किया कि सीसीटीवी फुटेज एप्पल वॉच चोरी होने के दावे का खंडन करते हैं. डॉक्टर की पोस्ट पर सीआईएसएफ की तरफ से जब जवाब दिया गया तो उन्होंने पहले अपनी पोस्ट हटा ली और इसके बाद अपना अकाउंट बंद कर दिया. सीआईएसएफ का दावा है कि डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर झूठी जानकारी डाली थी. फुटेज में साफ दिख रहा है कि सुरक्षा जांच के बाद वह जब निकले तो घड़ी उनकी कलाई पर है.

सीआईएसएफ ने यह नहीं बताया कि गलत जानकारी देने के लिए यात्री के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा या नहीं. अपने एक्स हैंडल को बंद करने से पहले डॉक्टर ने एक लंबी पोस्ट में बताया कि उन्होंने सुरक्षा जांच के दौरान अपनी एप्पल घड़ी को ट्रे में रख दिया था. उन्होंने कहा, "जैसे ही मैं सुरक्षा जांच से गुजरा, मैंने अपना सामान लैपटॉप बैग में रखना शुरू कर दिया. मुझे लगा कि कुछ गायब है और मुझे एहसास हुआ कि मेरी घड़ी मेरे पास नहीं है. मैंने वहां खड़े सीआईएसएफ के जवान से पूछा. उसने मुझे अपना बैग, जेब आदि फिर से देखने को कहा, जो मैंने पहले ही कर लिया था."

calender
27 January 2025, 11:42 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो