'20 रुपये में बाल उगाने का दावा, सड़क पर लगी भीड़ और एंबुलेंस भी फंसी! जानिए पूरा माजरा'
Viral Video: 'मेरठ में गंजेपन का इलाज 20 रुपये में, लेकिन ये दावा बन गया परेशानी का कारण! सड़क पर लगी लंबी लाइन, ट्रैफिक जाम और एंबुलेंस भी फंसी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में लोग 300 रुपये के तेल के लिए भी उतावले दिखे. जानिए क्या था पूरा माजरा और कैसे पुलिस ने इस हंगामे को संभाला?'
Viral Video: गंजापन आजकल आम समस्या बन चुका है. कोई भी इसका इलाज ढूंढने में लगा रहता है, लेकिन इलाज महंगा होता है. हालांकि, अब गंजे लोगों के लिए एक ऐसा इलाज सामने आया है, जिसका दावा है कि सिर पर तेल लगाने से 20 रुपये में बाल उग जाएंगे. सुनने में तो यह मजाक सा लगता है, लेकिन उत्तर प्रदेश के मेरठ में इस अजीब दावा करने वाले शख्स के पास लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
सड़क पर लगी लंबी लाइन, 20 रुपये में मालिश कराने लगे लोग
मेरठ में एक शख्स ने गंजेपन के इलाज के लिए 20 रुपये में मालिश का दावा किया. वह सड़क पर गंजे लोगों के सिर पर दवा लगा रहा था और तेल भी बेच रहा था। दावा किया जा रहा था कि इस तेल से बाल उग आएंगे. देखते ही देखते, यह खबर फैल गई और लोग अपनी बारी का इंतजार करने के लिए लंबी-लंबी लाइन में खड़े हो गए. भारी भीड़ के कारण मुख्य सड़क पर ट्रैफिक जाम हो गया और एंबुलेंस भी जाम में फंस गई. पुलिस को भी मौके पर आकर जाम को खुलवाना पड़ा.
300 रुपये का तेल, एंबुलेंस भी फंसी जाम में
गंजेपन को दूर करने के लिए लोगों में इतनी उत्सुकता थी कि वे 300 रुपये में तेल खरीदने के लिए भी उतावले हो गए. तेल और मालिश की सेवा के लिए लाइनें लगी हुई थीं, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया और आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि, पुलिस ने जाम को साफ कर एंबुलेंस को रास्ता दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, यूजर्स के मजेदार रिएक्शन
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट्स भी किए. एक यूजर ने लिखा, "ये क्या! मालिश करने वाला डॉक्टर खुद गंजा है.'' जबकि एक और यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, "लगता है मेरठ में गंजे लोग ही भरे पड़े हैं." कुछ यूजर्स ने तो यह भी लिखा कि कलयुग में क्या क्या देखना पड़ेगा!
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसे झूठे दावे होते रहे हैं
यह पहली बार नहीं है जब सड़क पर इस तरह के इलाज के दावे किए गए हों. देश के कई हिस्सों में ऐसे लोग गंजेपन और दाद-खुजली जैसी समस्याओं के इलाज के नाम पर झूठे दावे करते हैं. इन दावों का परिणाम अक्सर नकारात्मक ही निकलता है, लेकिन लोगों की उम्मीदें और अफवाहों के चलते वे इन इलाजों की ओर आकर्षित होते हैं.
20 रुपए में गंजेपन का इलाज.. मेरठ में पहुंच गई हजारों की भीड़ ..😃 pic.twitter.com/eRoonV7qvw
— Mukesh singh (@Mukesh_Journo) December 16, 2024
पुलिस ने किया जाम को साफ
पुलिस ने सड़क पर लगाए गए जाम को साफ किया और एंबुलेंस को रास्ता दिया. हालांकि, यह घटना दिखाती है कि किस तरह लोग अपने गंजेपन को छिपाने के लिए अजनबी दावों पर विश्वास कर लेते हैं, जबकि असल इलाज कहीं और हो सकता है. यह घटना गंजेपन और उसकी दवाओं के बारे में नई बहस को जन्म देती है और हमें इस तरह के फर्जी दावों से बचने के लिए जागरूक होने की आवश्यकता है.