केजरीवाल की बेटी की सगाई में जमकर थिरके CM भगवंत मान, वायरल हुआ भांगड़ा डांस
अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल ने अपने आईआईटी दिल्ली के बैचमेट संभव जैन से शादी कर ली है. शादी का आयोजन दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुआ, जबकि संगीत सेरेमनी 17 अप्रैल को शांगरीला होटल में और रिसेप्शन 20 अप्रैल को होगा.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल शादी के बंधन में बंध गई हैं. उनकी शादी आईआईटी दिल्ली के पूर्व बैचमेट संभव जैन से हुई है. शादी का भव्य आयोजन दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुआ, जिसमें राजनीतिक गलियारों की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की.
इस शाही शादी में ना सिर्फ रस्में निभाई गईं, बल्कि डांस फ्लोर पर भी जमकर धमाल मचा. खुद अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल डांस करते नजर आए. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे और पंजाबी बीट्स पर झूमते दिखे.
कौन हैं हर्षिता केजरीवाल और दूल्हे राजा संभव जैन?
29 वर्षीय हर्षिता केजरीवाल ने आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. उनके पति संभव जैन भी आईआईटी दिल्ली के ही छात्र रहे हैं और दोनों अब मिलकर एक स्टार्टअप भी चला रहे हैं. कॉलेज के दिनों से ही दोनों एक-दूसरे को जानते हैं और अब यह रिश्ता शादी में बदल गया है.
संगीत से लेकर रिसेप्शन तक
हर्षिता और संभव की संगीत सेरेमनी 17 अप्रैल को दिल्ली के फाइव स्टार होटल शांगरी-ला में हुई थी. इस फंक्शन में करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे. शादी 19 अप्रैल को कपूरथला हाउस में हुई, जो दिल्ली की शाही शादियों के लिए जाना जाता है. वहीं, 20 अप्रैल को एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा.
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की सगाई और संगीत में जमकर भांगड़ा किया। उन्होंने कैसे पूरी महफिल लूटी, ये वीडियो उसकी झलकर मात्रा है।#ArvindKejriwal #marriage #Harshitakejriwal #Bhagwantmann #PunjabPolice pic.twitter.com/Yj9X1tG7DQ
— Sagar Pundir (@ISAGARPUNDIR) April 18, 2025
केजरीवाल परिवार ने जमकर की मस्ती
एक वायरल वीडियो में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता 'पुष्पा' फिल्म के गाने पर थिरकते नजर आए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दूसरे वायरल वीडियो में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी अपनी पत्नी के साथ शादी में शामिल होते दिखे और उन्होंने पंजाबी गानों पर दिल खोलकर डांस किया.
पुलकित केजरीवाल भी बन चुके हैं जेईई टॉपर
हर्षिता के छोटे भाई पुलकित केजरीवाल भी अकादमिक रूप से काफी होनहार हैं. उन्होंने JEE में टॉप किया था और अब वह भी देश के टॉप संस्थानों में पढ़ाई कर रहे हैं. केजरीवाल परिवार की यह शादी एकजुटता और जश्न का प्रतीक बन गई.


