चिड़ियाघर पहुंचे CM योगी, सामने आए शेर-बाघ, फिर क्या हुआ? देखें VIDEO
Viral Video: अपने दौरे के दौरान योगी आदित्यनाथ ने चिड़ियाघर के शेर और बाघ का निरीक्षण किया. उन्होंने चिड़ियाघर के निवासी गैंडे जोड़े, हरि और गौरी को केले खिलाए.
Viral Video: लोकसभा चुनावों के सपन्न होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर चिड़ियाघर (शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान) का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने चिड़ियाघर के जीवों का निरीक्षण किया और उनसे बातचीत की. अपने दौरे के दौरान सीएम योगी ने करीब एक सप्ताह पहले इटावा लायन सफारी से लाए गए पांच साल के शेर भरत और सात साल की शेरनी गौरी को भी देखा.
इस दौरान एक अन्य बाघ और बब्बर शेर पटौदी ने शक्तिशाली दहाड़ के साथ मुख्यमंत्री के सामने मौजूद हुआ. जिससे सीएम योगी उस बाघ से बातचीत करते हुए दिखाई दिए. इस बातचीत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath visits a Zoo in Gorakhpur
— ANI (@ANI) June 2, 2024
(Source: CM Media, Gorakhpur) pic.twitter.com/7rbaxhDxjP
गैंडों को खिलाया केला
चिड़ियाघर के निरीक्षण के दौरान सीएम योगी ने सीएम योगी ने सिर्फ बाघों तक ही सीमित नहीं रहे. उन्होंने चिड़ियाघर के दूसरे जानवरों के प्रति भी अपना प्रेम लुटाया. उन्होंने गैंडे के जोड़े हरि और गौरी को केला खिलाया और अन्य वन्यजीवों के बारे में जानकारी ली. साथ ही उन्होंने जू के अधिकारियों को जानवरों की उचित देखभाल करने का निर्देश भी दिया. इस दौरान मौजूद डीएफओ और जू के निदेशक विकास यादव ने वन्यजीवों की देखभाल के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी.
आज शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान, गोरखपुर में... pic.twitter.com/QAnAUJOB4i
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) June 2, 2024
जू के अस्पताल का भी निरीक्षण किया.
इसके साथ ही सीएम योगी ने वन्यजीवों को बचाने के तरीकों और उनके उपचार और भोजन के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने अस्पताल में इलाजरत वन्यजीवों को भी देखा और उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा.
पशु प्रेमी
यह दौरा योगी आदित्यनाथ के लिए कोई अकेली घटना नहीं है, जो अपने पशु प्रेम के लिए जाने जाते हैं. इससे पहले गोरखपुर चिड़ियाघर में एक तेंदुए के बच्चे को दूध पिलाते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.