Viral Video: लोकसभा चुनावों के सपन्न होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर चिड़ियाघर (शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान) का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने चिड़ियाघर के जीवों का निरीक्षण किया और उनसे बातचीत की. अपने दौरे के दौरान सीएम योगी ने करीब एक सप्ताह पहले इटावा लायन सफारी से लाए गए पांच साल के शेर भरत और सात साल की शेरनी गौरी को भी देखा.
इस दौरान एक अन्य बाघ और बब्बर शेर पटौदी ने शक्तिशाली दहाड़ के साथ मुख्यमंत्री के सामने मौजूद हुआ. जिससे सीएम योगी उस बाघ से बातचीत करते हुए दिखाई दिए. इस बातचीत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
चिड़ियाघर के निरीक्षण के दौरान सीएम योगी ने सीएम योगी ने सिर्फ बाघों तक ही सीमित नहीं रहे. उन्होंने चिड़ियाघर के दूसरे जानवरों के प्रति भी अपना प्रेम लुटाया. उन्होंने गैंडे के जोड़े हरि और गौरी को केला खिलाया और अन्य वन्यजीवों के बारे में जानकारी ली. साथ ही उन्होंने जू के अधिकारियों को जानवरों की उचित देखभाल करने का निर्देश भी दिया. इस दौरान मौजूद डीएफओ और जू के निदेशक विकास यादव ने वन्यजीवों की देखभाल के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी.
इसके साथ ही सीएम योगी ने वन्यजीवों को बचाने के तरीकों और उनके उपचार और भोजन के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने अस्पताल में इलाजरत वन्यजीवों को भी देखा और उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा.
यह दौरा योगी आदित्यनाथ के लिए कोई अकेली घटना नहीं है, जो अपने पशु प्रेम के लिए जाने जाते हैं. इससे पहले गोरखपुर चिड़ियाघर में एक तेंदुए के बच्चे को दूध पिलाते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. First Updated : Sunday, 02 June 2024