Corona 2025: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि जनवरी 2025 में कोरोना वायरस की चौथी लहर दस्तक दे सकती है. वायरल वीडियो में एक न्यूज एंकर को यह कहते हुए दिखाया जा रहा है कि "अगले 40 दिन बेहद सतर्क रहने की जरूरत है." हालांकि, फैक्ट चेकिंग में यह दावा फर्जी साबित हुआ. जांच से पता चला कि यह वीडियो दिसंबर 2022 का है, जिसे वर्तमान समय का बताकर शेयर किया जा रहा है. इस भ्रामक वीडियो के चलते लोगों में चिंता बढ़ गई है.
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने 17 दिसंबर को यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "New Year 2025 सावधान हो जाओ, फिर से आ रहा है कोरोना का कहर. चीन में हजारों लोग रोजाना जान गंवा रहे हैं." वहीं, 20 दिसंबर 2024 को एक अन्य यूजर ने इंस्टाग्राम पर इसी वीडियो को पोस्ट किया और दावा किया कि कोरोना 2025 में लौटने वाला है.
वायरल दावे की जांच के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट खंगाली गई. वहां 2025 में कोरोना की चौथी लहर को लेकर कोई भी रिपोर्ट या एडवाइजरी नहीं मिली. वेबसाइट के अनुसार, भारत में वर्तमान में कोरोना के केवल 11 एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय और विशेषज्ञों ने स्पष्ट कर दिया है कि 2025 में कोरोना को लेकर ऐसा कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
गूगल पर संबंधित की-वर्ड्स से सर्च करने पर भी 2025 में कोरोना लौटने का कोई प्रमाण नहीं मिला. वायरल क्लिप में दिखने वाले एंकर सैयद सुहेल से संपर्क किया गया. उन्होंने बताया, "यह वीडियो 2022 में कोरोना को लेकर आई एक रिपोर्ट का हिस्सा है. हाल के समय में ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है." उनके पिछले 6 महीनों के सभी कार्यक्रमों की जांच में भी वायरल क्लिप नहीं मिली.
यह स्पष्ट है कि 2022 की एक पुरानी न्यूज क्लिप को 2025 का बताकर सोशल मीडिया पर भ्रामक तरीके से शेयर किया जा रहा है. एक्सपर्ट्स ने भी यह स्पष्ट कर दिया है कि 2025 में कोरोना को लेकर किसी प्रकार का कोई अलर्ट नहीं है. सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही खबर पूरी तरह गलत और भ्रामक है. लोगों को ऐसे दावों पर यकीन करने से पहले प्रामाणिक स्रोतों से जानकारी की पुष्टि करनी चाहिए. First Updated : Thursday, 26 December 2024