फ्लाइट के अंदर संबंध बना रहा था कपल, कैमरे में रिकॉर्ड हो गया सब, वायरल करने वाले क्रू मेंबर्स की जांच जारी

SWISS flight Viral: एक बेहद ही निंदनीय घटना में एक फ्लाइट में एक कपल का सेक्स करते हुए का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना ने न केवल एयरलाइन को शर्मिंदा किया, बल्कि गोपनीयता उल्लंघन को लेकर एयरलाइन के क्रू मेंबर्स पर सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल एयरलाइंस वारदात के लिए जिम्मेदार क्रू मेंबर्स की जांच कर रही है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

SWISS flight Viral: स्विस एयरलाइंस की एक फ्लाइट में एक कपल को सेक्स करते हुए कैमरे में कैद किया गया. जिसके बाद अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इस घटना ने न केवल एयरलाइन को शर्मिंदा किया, बल्कि गोपनीयता उल्लंघन को लेकर एयरलाइन के क्रू मेंबर्स पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब इस मामले में चालक दल के सदस्यों के खिलाफ कड़ी जांच शुरू कर दी गई है.

यह घटना स्विस एयर की बैंकॉक-ज़्यूरिख फ्लाइट LX181 में हुई थी, जिसमें कपल को गैली के पास इस कृत्य को करते हुए देखा गया. यह वीडियो कथित रूप से क्रू मेंबर्स द्वारा लीक किया गया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया.

गैली में हुआ था पूरा घटनाक्रम

घटना नवंबर में बैंकॉक से ज़्यूरिख के लिए उड़ान भर रही 12 घंटे लंबी फ्लाइट में हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल गैली में गया और वहां उन्होंने सेक्स किया. यह स्थान विमान के कॉकपिट के पास, फर्स्ट क्लास सेक्शन के पास स्थित था.

कैमरे में कैद हुई घटना

यह पूरा वाकया कॉकपिट के दरवाजे पर लगे लाइव-फीड कैमरे में कैद हो गया. हालांकि, ये कैमरे केवल लाइव-फीड के लिए लगाए गए थे और फुटेज रिकॉर्ड नहीं करते. लेकिन इस घटना का वीडियो किसी क्रू मेंबर ने अपने निजी डिवाइस पर रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

क्रू मेंबर्स के खिलाफ जांच जारी

स्विस एयरलाइंस के प्रवक्ता ने माना कि बिना सहमति के किसी का वीडियो बनाना और शेयर करना डेटा सुरक्षा कानूनों का उल्लंघन है. इस मामले में चालक दल के उन सदस्यों की जांच हो रही है, जिन्होंने कथित तौर पर वीडियो रिकॉर्ड किया और साझा किया.

एयरलाइन की प्रतिक्रिया

स्विस एयरलाइंस ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन प्रवक्ता मीके फुहल्रोट ने कहा, "किसी की अनुमति के बिना उनका फिल्मांकन और रिकॉर्डिंग साझा करना हमारे दिशा-निर्देशों और मूल्यों के खिलाफ है. यह डेटा सुरक्षा नियमों का भी उल्लंघन है."

क्रू मेंबर्स पर हो सकती है कड़ी कार्रवाई

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना में शामिल क्रू मेंबर्स पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. एयरलाइन ने घटना की गहन जांच के आदेश दिए हैं और आरोपी सदस्यों पर सख्त कदम उठाने की बात कही है.

calender
07 December 2024, 06:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो