इंसानों को फंसाने के लिए मगरमच्छों का नया पैंतरा... इंडोनेशिया से सामने आया चौंकाने वाला वीडियो

इंडोनेशिया से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें खारे पानी के मगरमच्छों को लेकर दावा किया जा रहा है कि वे इंसानों को फंसाने के लिए डूबने का नाटक कर रहे हैं. वीडियो ने बहस छेड़ दी है, जहां कुछ लोग इसे सच मान रहे हैं, तो कुछ इसे अफवाह बता रहे हैं.

calender

मगरमच्छ, पानी में रहने वाला वह खतरनाक जानवर है, जिसे जंगल के सबसे खूंखार शिकारी में गिना जाता है. यदि कोई उसकी पकड़ में फंस जाए, तो उसका बचना लगभग नामुमकिन है. यहां तक कि शेर भी मगरमच्छ से दूरी बनाकर ही चलता है. अपनी बुद्धिमत्ता और शिकार करने की रणनीतियों के लिए फेमस इस जीव को लेकर सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला दावा सामने आया है. 

इंसानों को लुभाने के लिए नई रणनीति?

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने सभी लोगों को चौंका दिया है. कहा जा रहा है कि इंडोनेशिया के खारे पानी के मगरमच्छ इंसानों को शिकार बनाने के लिए डूबने का नाटक कर रहे हैं. इस वीडियो में मगरमच्छ के पंजे डूबते हुए नजर आ रहे हैं, जो दूर से देखने पर इंसान के हाथों की तरह लगते हैं. ऐसा दावा किया जा रहा है कि मगरमच्छ इस नई रणनीति से इंसानों को नदी में लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. 

वायरल वीडियो से छिड़ी बहस

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. कुछ यूजर्स इसे सच मान रहे हैं, तो कुछ इसे अफवाह बता रहे हैं. वीडियो देखने के बाद कई लोग सदमे में हैं, तो कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं कि मगरमच्छ का असल मकसद क्या है. 

लोगों की प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा- "मगरमच्छों का आइडिया तो जोरदार है, पर यह कैसे मान लें कि वे इंसानों को लुभाने के लिए ऐसा कर रहे हैं?" दूसरे यूजर का कहना है- "अगर यह सच है, तो इसका कोई पक्का सबूत दिखाओ." तीसरे यूजर ने चौंकते हुए कहा कि "हे भगवान! दूर से तो इंसानी हाथ ही लग रहे हैं. कोई इन्हें बचाने के चक्कर में अपनी जान ना गंवा बैठे."

क्या है सच्चाई?

हालांकि, इस दावे की पुष्टि के लिए कोई ठोस सबूत नहीं मिला है. मगरमच्छों की इस शिकार रणनीति को लेकर अभी तक कोई वैज्ञानिक अध्ययन सामने नहीं आया है. लेकिन इस वीडियो ने लोगों के बीच डर और उत्सुकता जरुर पैदा कर दी है.
  First Updated : Friday, 10 January 2025