नंदमुरी बालकृष्ण ने उर्वशी रौतेला के साथ की अश्लील हरकत! भड़के लोग, बोले- ये कौन सा डांस है?
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म "डाकू महाराज" के गाने "Dabidi Dabidi" ने काफी विवाद खड़ा कर दिया है. इस बीच फिल्म के सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक पार्टी में डांस करते नजर आ रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर दोनों को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. आईए जानते हैं क्या है मामला?
साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण और ग्लैमरस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'डाकू महाराज' के सक्सेस पार्टी के दौरान दोनों का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फिल्म के गाने 'Dabidi Dabidi' को लेकर पहले ही विवाद था, और अब इस वीडियो ने नई बहस छेड़ दी है.
दरअसल, यह वीडियो 'डाकू महाराज' की सक्सेस पार्टी के दौरान का है. इस वीडियो में उर्वशी डांस के दौरान असहज नजर आ रही है. फैन्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और दोनों को ट्रोल कर रहे हैं.
क्या है वायरल वीडियो का मामला?
फिल्म "डाकू महाराज" की सक्सेस पार्टी के दौरान उर्वशी रौतेला और नंदमुरी बालकृष्ण ने गाने Dabidi Dabidi पर डांस किया. इस वीडियो को उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें वह सुपरस्टार के साथ डांस करते हुए थोड़ी असहज नजर आई. वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्वशी हंसते हुए डांस स्टेप्स से बचने की कोशिश कर रही हैं. उनके एक्सप्रेशन्स साफ दिखा रहे थे कि वह इस डांस को एंजॉय नहीं कर रही थी. वहीं, बैकग्राउंड में खड़े अन्य लोग भी इस डांस को देखकर हंसते नजर आए.
लोगों ने सोशल मीडिया पर लगाई क्लास
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने नंदमुरी बालकृष्ण और उर्वशी रौतेला दोनों की जमकर आलोचना की. एक यूजर ने कमेंट किया, "देखो करियर के चक्कर में क्या-क्या करना पड़ रहा है."
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह इतने बड़े एक्टर हैं, फिर भी दीदी के पीछे पड़ गए हैं."
कुछ ने सुपरस्टार को "दादा जी"और "अंकल" तक कह डाला.
फिल्म डाकू महाराज का प्रदर्शन
फिल्म "डाकू महाराज"12 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने केवल दो दिनों में 56 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. हालांकि, फिल्म की कहानी और गाने को लेकर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
उर्वशी रौतेला को नहीं मिल रहा बॉलीवुड में काम?
उर्वशी रौतेला पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में ज्यादा सक्रिय नहीं हैं. वह ज्यादातर अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और इवेंट्स से कमाई कर रही हैं. "डाकू महाराज" में उनकी भूमिका ने भले ही सुर्खियां बटोरी हों, लेकिन लोगों ने उनके करियर को लेकर सवाल उठाए हैं.
स वीडियो ने जहां फिल्म "डाकू महाराज" को चर्चा में ला दिया, वहीं दोनों सितारों की आलोचना भी शुरू कर दी. अब देखना यह है कि फिल्म की सफलता और यह वीडियो उर्वशी के करियर पर क्या असर डालते हैं.