बरसात के मौसम में कपड़े धुलने में डिटर्जेंट पाउडर के साथ सिरका का भी इस्तेमाल करें. ऐसा करने से आपके कपड़ों से बदबू नहीं आएगी. वहीं बैक्टीरिया पनपने का भी खतरा कम हो जाता है.
बारिश में धुप नहीं निकल पति है जिससे कपड़ो को धूप ना लगने के कारण बदबू आती है. इसके लिए आप अपने कपड़े को धोकर जब अलमारी में रखें तो कपड़ों के बीच में कपूर डाल दें. इससे भी आपको बदबू से छुटकारा मिल सकता है.
कपड़ों की धुलाई के वक्त डिटर्जेंट पाउडर के साथ अगर बेकिंग सोडा भी मिला सकते हैं. इससे कपड़ों में बदबू नहीं आती और साथ ही इससे कपड़े फ्रेश भी लगते हैं.
कपड़ों को सुखाने के लिए आप आयरन या ड्रायर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. जब कपड़े हल्के गीले रहे तो इसे आयरन कर दें और इसे पंखे की हवा में लटका कर छोड़ दें. इससे कपड़े की नमी आसानी से सूख जाएगी और बदबू से भी बचे रहेंगे.
बरसात में फंगल इंफेक्शन का भी खतरा बना रहता है. ऐसे में कपड़ों के बीच में नीम की पत्तियों को भी रख सकते हैं. ये बदबू दूर करने के साथ साथ इंफेक्शन से भी सभी बचाव करेगा.