सिर पर पटाखे रखकर नाचना पड़ गया महंगा, बारात में मच गई भगदड़, देखिए VIDEO

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक सिर पर पटाखे रकखर नाच रहा है और अचानक कुछ ऐसा होता है कि यह हरकत भारी पड़ जाती है. देखिए VIDEO

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Firecracker Viral Video: थोड़ी देर की खुशी के दौरान कुछ लोग ऐसी हरकतें कर लेते हैं जो लंबे समय के लिए नुकासनदह साहिब हो जाती है. खास तौर पर शादियों के माहौल में ऐसा देखने को मिलता है. अक्सर देखा होगा कि लोग शादी में फायरिंग करने लगते हैं. जिसके बाद पुलिस ऐसी कार्रवाई करती है कि जिंदगी भर याद रहती है. हाल ही में एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें एक युवक सिर पर पटाखे रखकर डांस कर रहा है और उसे यह हरकत भारी पड़ गई है. 

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग शादी के मौके पर जमकर डांस कर रहे हैं. नजदीक में ही जलते पटाखों का डिब्बा रखा हुआ है. अचानक डांस करते-करते एक युवक वो डिब्बा उठाता है और सिर पर रखकर नाचने लगता है. कुछ लोगों का कहना है कि सिर पर पटाखों का डिब्बा रखकर नाचने वाला युवक नशे की हालत में था. युवक के सिर पर रखे डिब्बे एक के बाद एक पटाखे छूट रहे थे. इन्हीं पटाखों में से एक पटाखे युवक के कपड़ों में जा लगा और आग लग गई. 

आग लगता देख युवक पटाखों का डिब्बा खुद से दूर फेंक दिया. जिसके बाद वहां मौजूद अन्य लोगों ने भागना शुरू कर दिया. क्योंकि पटाखे किसी भी दिशा में छूटने शुरू हो चुके थे. घटना कहा हैं की है और कब की है इस बारे में पुख्ता जनाकारी मिल पा रही है. लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. साथ ही लोग एक दूसरे को अलर्ट भी कर रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए यूजर्स ने लिखा,"ऐसे खुराफाती लोग ही बारात में लुटिया डुबोते हैं."

calender
17 April 2024, 02:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो