तेलंगाना के नलगोंडा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने व्हीलचेयर पर बैठे ससुर को बेरहमी से चप्पल से मारा. यह घटना नवंबर माह में हुई थी और अब इसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फुटेज में देखा जा सकता है कि महिला अपने ससुर को बार-बार चप्पल से मार रही है, जबकि ससुर अपनी स्थिति का विरोध करने का प्रयास करते हैं.
ससुर का सिर पकड़कर लगातार किया हमला
घटना के दौरान, महिला एक साड़ी पहने हुए नजर आती है और ससुर के पास जाकर उन्हें गुस्से में थप्पड़ मार देती है. इसके बाद वह पास रखी चप्पल को उठाकर ससुर पर वार करती है. वह चप्पल से उनके चेहरे पर मारती है और हाथ से भी थप्पड़ जड़ती है. इसके बाद महिला और भी हिंसक हो जाती है और ससुर का सिर पकड़कर उन पर लगातार हमले करती है. हालांकि, सीसीटीवी फुटेज में यह नहीं सुना जा सकता कि महिला ने ससुर से क्या कहा, लेकिन दृश्य साफ बताते हैं कि महिला का गुस्सा किसी वजह से भड़क चुका था..
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि महिला जब अपने ससुर के की पिटाई कर रही होती है इसी वक्त वहां पर बुजुर्ग का वफादार कुत्ता आ जाता है. कुत्ता बार-बार अपने मालिक को बचाने की कोशिश कर रहा होता है और महिला पर भौंकता है. कुत्ते की इस वफादारी को देखकर लोगों के मन में उस जानवर के लिए और भी प्यार उमर पाड़ा. लोग कुत्ते की वफादारी की काफी तारीफ कर रहे हैं. वीडियो को घर के कलेश नाम से सोशल मीडिया एक्स यूजर द्वारा शेयर किया गया है.
फेमिनिस्ट वुमन किसी की सगी नहीं होती
वहीं महिला की दरिंदगी देखकर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक ने लिखा कि "यह फेमिनिस्ट वुमन किसी की सगी नहीं होती". इससे ज्यादा वफादार कुत्ते होते हैं. एक ने लिखा कुछ इंसानो से बेहतर कुत्ते होते हैं. तो वही एक ने लिखा कलयुग अपने चरम पर है. वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा दीदी कोई बात नहीं आप मार लो,आपका भी समय आएगा. First Updated : Tuesday, 24 December 2024