World News: जर्मनी में एक 96 साल के पेंशमभोगी ने अपनी 63 वर्षीय बेटी को गोली मार दी क्योंकि वह उसे केयर होम भेजना चाहती थी. घटना में बेटी की जान बच गई लेकिन पिता के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा चल रहा है. मामला जर्मनी के सेल्म शहर के बोर्क इलाके का है.
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लंबे समय से देखभाल के मुद्दे को लेकर बहस हो रही थी. पिता के पास द्वितीय विश्व युद्ध के समय की वैध पिस्तौल थी. उन्होंने इसी से अपनी बेटी पर गोली चलाई.
जर्मन न्यूज़ आउटलायर बिल्ड के मुताबिक विल्हेम एस नामक इस बुजुर्ग को गर्मियों में गर्दन पर चोट आई थी जिसके बाद उन्होंने अस्पताल से छुट्टी लेकर घर पर लौटने का निर्णय लिया. इसके बाद उनके चलने फिरने में दिक्कत होने लगे जिसके चलते उनकी बेटी ने उन्हें केयर होम जाने का सुझाव दिया.
डॉर्टमुंड क्षेत्रीय न्यायालय की प्रवक्ता ने बताया कि इस सुझाव को लेकर दोनों के बीच बार-बार बहस होती थी. घटना के दिन 5 सितंबर को बेटी ने अपने पिता के लिए रसोई में कुर्सियां हटा दी थी ताकि उन्हें चलने में सुविधा हो सके लेकिन इसके कुछ ही देर हमने बुजुर्ग बाप ने p38 पिस्टल से चार बार अपनी बेटी पर गोली चला दी. पड़ोसियों ने बताया कि अब उनकी बेटी उनसे मिलने नहीं आती और आसपास के लोग उन्हें दुकानों तक ले जाते हैं.
पुलिस ने गोलीबारी की सूचना पर तुरंत घटनास्थल को घेर लिया और घायल महिला को अस्पताल पहुंचा.मनोविज्ञान जांच में पाया गया है कि विल्हेम में मनोभ्रंश का कोई लक्षण नहीं है इसलिए उन्हें घर लौटने की अनुमति दी गई. उनके खिलाफ हत्या का प्रयास का मुकदमा चल रहा है और डॉर्टमुंड क्षेत्रीय न्यायालय इस पर निर्णय लेने वाला है कि उन पर लगे आरोपों को स्वीकार किया जाएगा या नहीं. First Updated : Tuesday, 12 November 2024