यहां खुलेआम बिक रही हैं गरीब बेटियां...सरेआम होती है जिस्म की नीलामी
आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां गरीब लड़कियों की सरेआम जिस्म की बोली लगती है. यहां की लड़कियों की शादी खाड़ी देशों के अमीर शेखों से कर दी जाती है. इस व्यापार में ओमान, कतर और बहरीन जैसे देशों के अमीर व्यवसायी शामिल हैं. तो चलिए इस जगह के बारे में जानते हैं.
हैदराबाद में यह एक खुला रहस्य है कि कई युवा लड़कियों की शादी खाड़ी देशों के अमीर शेखों से कर दी जाती है. स्थिति अब भी अलग नहीं है, यह प्रक्रिया अब ऑनलाइन हो गई है. युवा लड़कियों की शादी अमीर उम्र के पुरुषों से करवाने का दशकों पुराना यह “व्यापार”सिर्फ़ कुछ हफ़्तों के लिए 2018 में कई कार्रवाई के बाद धीमा पड़ गया था. कई लोगों ने तो यह भी मान लिया था कि यह खत्म हो गया है, लेकिन वे गलत थे.
दरअसल, शादियां अब होटल और हॉल में नहीं बल्कि 'व्हाट्सएप' पर की जाती हैं. ज़्यादातर दूल्हे ओमान, कतर और बहरीन के अमीर, धनी व्यवसायी हैं जो युवा लड़कियों से शादी करने के लिए एकमुश्त राशि देते हैं. निकाह के बाद, दुल्हनों को उनके पतियों के पास पर्यटक वीजा पर भेज दिया जाता है जहाँ उनका अक्सर शोषण और यौन शोषण किया जाता है.
कैसे चलता है यह रैकेट
पहले जहां रिश्ते आमतौर पर परिचितों के माध्यम से तय होते थे, अब लोग ऑनलाइन साइट्स पर अपनी प्रोफाइल बनाकर जीवनसाथी ढूंढ़ते हैं, लेकिन हैदराबाद का दुल्हन बाजार एक अलग ही कहानी बयां करता है. यहां गरीब लड़कियों को झूठे वादे और अच्छे जीवन का सपना दिखाकर फुसलाया जाता है. फिर उन्हें विभिन्न देशों के अमीर पुरुषों से शादी के लिए भेजा जाता है. शादी के बाद, ये लड़कियां अक्सर यौन शोषण का शिकार होती हैं.
अवैध गतिविधियों का ऑनलाइन फैलाव
अब यह रैकेट सोशल मीडिया और डेटिंग साइट्स पर सक्रिय हो चुका है. एजेंट्स लड़कियों की तस्वीरें ऑनलाइन भेजते हैं, और जब एक प्रस्ताव मिलता है, तो वीडियो कॉल पर शादी करवा दी जाती है. इस दौरान लड़कियों को झूठे वादे किए जाते हैं, जैसे कि उन्हें विदेश भेजा जाएगा और वहां उन्हें अच्छा जीवन मिलेगा. एक रिपोर्ट के अनुसार, हर महीने 20 से 30 ऐसी शादियां हो रही हैं.
महिलाओं की सुरक्षा पर खतरा
यह रैकेट अब हैदराबाद के बाहर भी फैल चुका है. पुलिस ने कई संदिग्ध वेबसाइट्स को बंद किया है और कई गिरफ्तारियां भी की हैं. बावजूद इसके, यह रैकेट अभी भी सक्रिय है और महिलाओं की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है. हैदराबाद पुलिस इस रैकेट पर कड़ी नजर रखे हुए हैं, लेकिन इसे पूरी तरह खत्म करने में समय लग सकता है.