Dedh Footiya Bhoot: आजकल सोशल मीडिया पर एक अजीब सा नाम अक्सर सुनने को मिल रहा है – 'डेढ़ फुटिया भूत'. इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब तक इस बारे में ढेर सारी वीडियो और चर्चाएं हो रही हैं. कुछ लोग इसे तंत्र साधना से जुड़ा भूत मानते हैं, जबकि कुछ इसे एक काले जादू का हिस्सा मानते हैं. तो चलिए जानते हैं कि यह डेढ़ फुटिया भूत आखिर है क्या और इसकी सच्चाई क्या है.
डेढ़ फुटिया भूत क्या है?
इंडियन माइथोलॉजी और तंत्र विद्या से जुड़ी वेबसाइट्स के अनुसार, डेढ़ फुटिया एक रहस्यमय तंत्र साधना है. इसे एक तरह का भूत माना जाता है, जिसकी ऊंचाई डेढ़ फुट होती है. कहा जाता है कि अगर कोई व्यक्ति काले जादू या तंत्र विद्या के माध्यम से इस भूत को साध लेता है, तो वह इसके जरिए अपनी इच्छाएं पूरी करवा सकता है. लोग यह मानते हैं कि इस साधना के बाद, आप किसी भी काम को आसानी से पूरा करवा सकते हैं, चाहे वह व्यापार, प्यार या नौकरी से जुड़ा हो.
क्या है इसके पीछे की सच्चाई?
अगर हम सच्चाई की बात करें, तो डेढ़ फुटिया भूत और इसके जैसे अन्य भूतों की कथाएं महज छलावा और धोखाधड़ी का हिस्सा हो सकती हैं. दरअसल, काले जादू और तंत्र साधना का नाम सुनते ही लोगों में डर और जिज्ञासा दोनों ही पैदा होती है. ऐसे में कई ठग इस डर का फायदा उठाकर लोगों को अपनी जाल में फंसाते हैं.
अक्सर लोग लालच में आकर इन ठगों से लाखों रुपए की ठगी करवा बैठते हैं. डेढ़ फुटिया भूत की साधना कराने के नाम पर लोग ढेर सारे पैसे गवां बैठते हैं. यह एक ऐसी चालाकी है, जो खासतौर पर कम पढ़े-लिखे और मानसिक परेशानी झेल रहे लोगों को निशाना बनाती है. यही कारण है कि इसे एक अंधविश्वास और धोखाधड़ी के रूप में देखा जाता है.
भूतों का व्यापार: ठगों का धंधा
यह सिर्फ डेढ़ फुटिया भूत तक सीमित नहीं है. भारत में कई और भूतों के नाम भी लोगों को गुमराह करने के लिए इस्तेमाल होते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, 2015 में छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कुछ ठग 'मटिया भूत' बेचने का धंधा कर रहे थे. ये ठग दावा करते थे कि यह भूत किसी की समस्या हल कर सकता है. इसी तरह के कई अन्य भूतों के नाम भी हैं, जिनका प्रचार कर लोग पैसे ऐंठने का काम करते हैं.
कुछ प्रसिद्ध भूतों के नाम इस प्रकार हैं:
➢ मटिया भूत: यह भूत बच्चों के आकार का होता है और तालाब के पास पाया जाता है.
➢ झीतरी भूत: यह भूत चेचक जैसी बीमारियों से मरने वाले लोगों का होता है.
➢ मुहा भूत: इसकी आवाज़ सुनकर यदि आपने जवाब दिया, तो यह आपको पकड़ लेता है.
➢ रक्सा भूत: यह राक्षसों जैसा भूत होता है.
➢ दंतखिसोर भूत: इसके बड़े-बड़े दांत होते हैं और यह खतरनाक माना जाता है.
क्या हमें इन भूतों पर विश्वास करना चाहिए?
डेढ़ फुटिया भूत और इसी तरह की कहानियां न केवल लोगों के डर का फायदा उठाती हैं, बल्कि इनसे लोगों को बेवकूफ भी बनाया जाता है. कई बार यह काले जादू और तंत्र विद्या के नाम पर लाखों रुपए की ठगी होती है. इसलिए, अगर कभी कोई ऐसी साधना या भूत के बारे में आपको बताया जाए, तो उससे बचने का सबसे अच्छा तरीका है – सोच-समझ कर फैसले लेना और अंधविश्वास से दूर रहना.
डेढ़ फुटिया भूत की कहानी और उसके पीछे का तंत्र शास्त्र की बातें एक तरह से भ्रम और धोखाधड़ी का हिस्सा हो सकती हैं. यह सब कुछ भ्रमित करने और लोगों को चूना लगाने के लिए किया जाता है. हमें चाहिए कि हम ऐसी बातों से बचें और खुद को इन जालसाजों से सुरक्षित रखें. First Updated : Sunday, 10 November 2024