score Card

हमारी मर्जी, हम नहीं जीतेगा..'AAP और कांग्रेस पर बने मीम्स ने इंटरनेट पर मचाया तहलका!

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के शुरुआती रुझानों में बीजेपी की शानदार बढ़त ने सोशल मीडिया पर मीमर्स को जबरदस्त कंटेंट दे दिया है. चुनावी आंकड़ों के साथ ही AAP और कांग्रेस की स्थिति पर मजेदार मीम्स की बाढ़ आ गई है. ट्विटर (X), इंस्टाग्राम और फेसबुक पर यूजर्स फिल्मों, वेब सीरीज़ और कॉमिक सीन के जरिए मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे जैसे-जैसे सामने आ रहे हैं, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी को मजबूत बढ़त मिलती दिख रही है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस का प्रदर्शन उम्मीद से कमजोर नजर आ रहा है. ऐसे में इंटरनेट यूजर्स ने मजेदार मीम्स के जरिए अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी हैं, जिनमें AAP और कांग्रेस को लेकर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है.

चुनावी नतीजों के बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी इस मीम ट्रेंड में कूद पड़े. उन्होंने महाभारत के एक लोकप्रिय सीन के जरिए AAP और कांग्रेस पर तंज कसते हुए लिखा, "और लड़ो आपस में!" उनके इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स और भी तेजी से वायरल होने लगे.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ये मीम

1. उमर अब्दुल्ला का 'महाभारत' मीम  

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने महाभारत शो के एक सीन का GIF शेयर करते हुए AAP और कांग्रेस पर कटाक्ष किया. उन्होंने लिखा, "और लड़ो आपस में!" इस पर यूजर्स ने भी जमकर मजे लिए और इसे दिल्ली चुनाव के नतीजों से जोड़कर वायरल कर दिया.

2. कांग्रेस को मिली 1 सीट, यूजर बोले- "ऐसा पहली बार हुआ है..."  

कांग्रेस का दिल्ली में प्रदर्शन बीते कई सालों से बेहद खराब रहा है. इस बार शुरुआती रुझानों में उसे सिर्फ 1 सीट मिलती दिख रही है. इस पर एक यूजर ने मजेदार मीम बनाते हुए लिखा, "ऐसा पहली बार हुआ है... पिछले 17-18 सालों में!"

3. दिल्ली का वोटर: बीजेपी को आंखों पर, AAP को दूर  

इस मीम में दिल्ली के वोटर्स की मनोदशा को दिखाया गया है. जहां एक तरफ बीजेपी को जनता ने आंखों पर बैठाया है, वहीं आम आदमी पार्टी को दूर कर दिया गया है. कांग्रेस को 1 सीट पर बढ़त के बावजूद मीमर ने जश्न मनाने का तरीका दिखाया है.  

4. ‘दिल्ली लव है हमारा’ – मिर्जापुर स्टाइल मीम  

इस मीम के लिए 'मिर्जापुर' वेब सीरीज का एक लोकप्रिय सीन इस्तेमाल किया गया है. इसमें मुन्ना भैया (AAP) कहते हैं, "दिल्ली लव है हमारा," जिसके जवाब में गुड्डू भैया (BJP) बोलते हैं, "पर दिल्ली के लव हम हैं!"  

5. न्यूज चैनल Vs चुनाव आयोग – कौन तेज़?  

सुबह 8 बजे से चुनाव आयोग जब धीरे-धीरे अपडेट दे रहा था, तब भारतीय न्यूज चैनलों पर तेज़ी से नतीजे दिखाए जाने लगे. इस पर मीमर ने एक रेसिंग मीम बनाया, जहां न्यूज चैनल तेजी से भाग रहे हैं और चुनाव आयोग आराम से चल रहा है.  

6. स्वाति मालीवाल का चुनावी क्रेडिट  

AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने इस चुनाव में अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में मीमर ने मौज लेते हुए उन्हें भी आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन का क्रेडिट दिया है.

7. अवध ओझा Vs पटपड़गंज सीट  

AAP के उम्मीदवार अवध ओझा पटपड़गंज सीट से चुनाव लड़ रहे थे, लेकिन वे शुरुआती रुझानों में पीछे चल रहे हैं. इस पर एक मीम में उनकी ‘राजा वाली मेंटालिटी’ को लेकर मजाक बनाया गया, जिसमें लिखा है, "इलेक्शन तो दुनिया जीतती है साहब, कोई हार के दिखाए तो मानें!"  

8. कांग्रेस की अकेली सरकार, मीमर्स की मौज  

इस मीम के लिए सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ का टेम्पलेट इस्तेमाल किया गया है, जिसमें कांग्रेस को अकेला दिखाया गया है और मीमर ने लिखा, "कांग्रेस की सरकार बनाने वालों, अब कहां हो?"  

9. कांग्रेस और बाकी पार्टियों की बातचीत  

कांग्रेस को पिछले दो चुनावों से दिल्ली में एक भी सीट नहीं मिली थी. इस बार उसे 1 सीट मिलने की संभावना दिख रही है. इस पर मीमर ने एक मीम शेयर किया, जिसमें कांग्रेस, बीजेपी और AAP से पूछती है, "तुम लोगों को सीटें भी आई हैं?"  

10. पाकिस्तान स्टाइल मीम - "हमारी मर्जी नहीं जीतेगा!"  

यूजर्स ने पाकिस्तान के एक फनी टीवी शो की क्लिप निकालकर कांग्रेस पर मीम बनाया है. इसमें एक पाकिस्तानी आर्टिस्ट कहता है, "हमारी मर्जी, हम नहीं जीतेगा!"

दिल्ली चुनाव नतीजों के बीच मीमर्स की मौज  

दिल्ली चुनाव 2025 के नतीजे अभी पूरी तरह साफ नहीं हुए हैं, लेकिन शुरुआती रुझानों ने बीजेपी को मजबूत बढ़त दिखाई है. इस बीच सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को लेकर मीमर्स ने जमकर चुटकियां ली हैं. ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर एक से बढ़कर एक फनी मीम्स शेयर किए जा रहे हैं, जो इस चुनावी घमासान में मनोरंजन का तड़का लगा रहे हैं.  

calender
08 February 2025, 10:54 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag