'बहन के ***, जा अपनी मां...', दिल्ली की पढ़ी लिखी लड़की ने बीच सड़क पर किया गाली गलौज, Video वायरल
Delhi Viral Video: दिल्ली में पार्किंग विवाद का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक महिला और उसकी बेटी ने एक शख्स को गालियां देते और धमकाते हुए दिखाया है. महिला ने अपनी बेटी को आईपीएस अधिकारी बताते हुए व्यक्ति को डराने की कोशिश की, जबकि बेटी ने लगातार भद्दी गालियां दीं.
Delhi Viral Video: दिल्ली की व्यस्त सड़कों पर पार्किंग विवाद एक आम समस्या बन चुकी है, लेकिन हाल ही में सामने आया एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मां-बेटी की जोड़ी एक शख्स को गालियां देते और धमकाते हुए दिखाई दे रही है. वीडियो में बेटी जहां अपशब्दों का लगातार प्रयोग करती दिखी, वहीं मां ने अपनी बेटी को आईपीएस अधिकारी बताते हुए व्यक्ति को डराने की कोशिश की.
यह 3:29 मिनट का वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है, जहां मां-बेटी की बदजुबानी और धमकी भरी बातें सुनने को मिलीं. यह घटना दिल्ली के किस इलाके की है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन इसने सोशल मीडिया पर एक बड़ी बहस को जन्म दे दिया है.
Educated, Rich, Empowered and Entitled Women Power of Delhi
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) January 13, 2025
PS: The Lady is saying that her Daughter is an IPS. pic.twitter.com/NGUJ9eRJNR
गलत पार्किंग बना विवाद का कारण
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विवाद की शुरुआत कार को गलत तरीके से पार्क करने को लेकर हुई. जब दूसरे शख्स ने इसपर आपत्ति जताई, तो मां-बेटी अपना आपा खो बैठीं. उन्होंने कहा कि अगर गलती हुई भी है तो इसे प्यार से समझाना चाहिए था.
मां ने दी धमकी, बेटी ने की गाली-गलौज
महिला ने शख्स से कहा, "लेडी के साथ गलत बोलने में तू ही अंदर जाएगा. चाहे मेरी सौ गलती हो, तेरी गलती पहले." वहीं, बेटी ने बार-बार गालियां देते हुए कहा, "जा जो करना है कर ले."
आईपीएस बेटी का नहीं बताया नाम
महिला ने बहस के दौरान बार-बार अपनी बेटी को आईपीएस अधिकारी बताया, लेकिन शख्स द्वारा नाम पूछे जाने पर वह इसे टालती रहीं. वीडियो में आसपास मौजूद लोग बीच-बचाव करते नजर आए, लेकिन मां-बेटी अपनी बात पर अड़ी रहीं.
सोशल मीडिया पर मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
वीडियो सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई लोगों ने महिला और उसकी बेटी के व्यवहार की निंदा की है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना दिल्ली के किस इलाके में हुई. पुलिस इस वीडियो की जांच कर रही है.