Viral Video: राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के बीच भारतपे के पूर्व सीईओ अश्नीर ग्रोवर ने शुक्रवार की शाम को दिल्ली का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि हाई प्रोफाइल कार्यक्रम के लिए दिल्ली को किसी तरीके सजाया गया है.
इस वीडियो में साफतौर देखा जा सकता है कि शिखर सम्मेलन की अगुवाई के लिए दिल्ली का सौंदर्यीकरण और संवर्धन प्रयासों के साथ आश्चर्यजनक परिवर्तन आया है. वीडियो में ग्रोवर दिल्ली की साफ सड़कों, खूबसूरत रोशनी में चमकते होटल, फव्वारों और मध्य दिल्ली की तस्वीरों को दिखा रहे हैं. साथ ही कड़ी सुरक्षाओं के बीच दिल्ली की खाली और रंग-बिरंगी सड़कों को भी दिखाया गया है.
उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा कि 'G20 - देर शाम दिल्ली में पोर्शे ड्राइव! कुछ समय गुजारिए सड़कों पर. दिल्ली अपने चरम पर है!' बता दें कि वीडियो शेयर करने के बाद अश्नीर ग्रोवर के फैंस जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा कि, सुंदर कारें, सुंदर सड़कें. एक कार प्रेमी का सपना. दूसरे ने कमेंट कर कहा कि, पोर्श या मारुति में दृश्य समान रहेंगे. तीसरे यूजर्स ने लिखा कि आप देर आए, दुरूस्त आए, उस सुंदर दृश्य को देखने के लिए.
आपको बताते चले कि उन क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है, जहां पर जी-20 कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है और जहां प्रतिनिधियों के होटल हैं. इस सम्मेलन की शोभा बढ़ाने के लिए विश्व के ताकत भर देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं. First Updated : Sunday, 10 September 2023