आजकल अपनी उम्र को छोटा दिखाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते... कोई कॉस्मेटिक तो कोई प्लास्टिक सर्जरी करवाता है. लेकिन आप भी इसके नुकसान से तो वाकिफ ही होंगे. हालांकि, लॉस एंजिल्स की रहने वाली 47 साल की महिला ने भी कुछ ऐसा ही किया. इस महिला का नाम मार्सेला इग्लेसिया है, जो 'ह्यूमन बार्बी' के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने अपने 23 साल के बेटे से ब्लड ट्रांसफ्यूजन करवाने का फैसला किया है. ताकि वो अपने युवा रूप को बनाए रखें.
इसे लेकर, महिला का दावा है कि उसका बेटा इस प्रक्रिया के लिए खुश है. अब तक 99,000 डॉलर से अधिक की कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने वाली इग्लेसिया एक सख्त स्वास्थ्य दिनचर्या का पालन करती हैं और हर दिन एक घंटा व्यायाम भी करती हैं.
मार्सेला ने कहा कि ब्लड ट्रांसफ्यूजन शरीर में युवा कोशिकाओं को बनाए रखने में मददगार होता है, खासकर जब खून युवा डोनर से लिया जाता है. हालांकि, यह प्रक्रिया खतरनाक भी हो सकती है, जैसा कि अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने 2019 में चेतावनी दी थी. FDA ने ब्लड ट्रांसफ्यूजन से जुड़े कई स्वास्थ्य जोखिमों की ओर इशारा किया था, जिसमें उम्र बढ़ने, पार्किंसंस रोग और अल्जाइमर जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं.
First Updated : Saturday, 04 January 2025