Ajab-Gajab : राजस्थान में स्थित है अनोखा शिव मंदिर, यहां नहीं है कोई भगवान की प्रतिमा

Deval Pati Mahadev Temple : राजस्थान के नागौर में देवल पति महादेव मंदिर भी स्थित है. यह मंदिर खेम भारती बाबा की जीवित समाधि पर बनाया गया है.

Deval Pati Mahadev Temple : देश में बहुत से शिव मंदिर है. शिव भक्त बड़ी संख्या में भगवान के दर्शन के लिए आते हैं. भारत में हजारों की संख्या में भगवान भोलेनाथ के मंदिर हैं. पर क्या आपने शिवजी के ऐसे मंदिर के बारे में सुना है जहां उनकी एक भी प्रतिमा न हो. जी हां हम बात करे रहे हैं राजस्थान में स्थित देवल पति महादेव मंदिर की. दरअसल राजस्थान के नागौर में भगवान शिव के अलग-अलग रूपों और तथा नामों से बहुत से मंदिर स्थित हैं. यहां पर एक देवल पति महादेव मंदिर भी स्थित है.

देवल पति महादेव मंदिर की स्थापना

जोधपुर के राजा मानसिंह ने देवल पति महादेव मंदिर का निर्माण कराया गया था. यह मंदिर खेम भारती बाबा की जीवित समाधि पर बनाया गया है. इस मंदिर में पश्चिम मुखी शिवलिंग बना हुआ है. हैरानी की बात यह है कि मंदिर में भगवान भोलेनाथ की कोई प्रतिमा नहीं है. बल्कि एक घोड़े की प्रतिमा बनी हुई है. जिसके ऊपर चांद-सूरज का प्रतीक बनाया हुआ है. माना जाता है जब कलयुग में भगवान का अवतार होगा तब इस प्रतिमा पर भगवान का रूप दर्शाया जाएगा. मंदिर का डिजाइन भी बहुत सुंदर है.

ये भी पढ़ें-Ajab-Gazab: बेसमेंट में हुआ बंद, 18 दिन हवा के सहारे रहा जिंदा, बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

मंदिर से जुड़ी अनोखी बातें

लोगों को कहना है कि देवल पति महादेव मंदिर स्थापत्य कला का एक अनोखा मिश्रण है. मंदिर परिसर में बहुत तरह के चित्रण किए हुए हैं. यहां पर शेर-हाथी और देवी-देवताओं के चित्रण हैं. मंदिर के निर्माण में गंगा-जमुना पत्थर और खाटू के पत्थर के मिश्रण से हुआ है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए आते हैं. इसके अलावा यहां पर एक हनुमानजी का मंदिर भी बना हुआ है. मंदिर में अक्सर लोग शिवजी की भक्ति में लीन नजर आते हैं.

calender
28 September 2023, 04:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag