Train video viral: भक्तों ने ट्रेन को माता के दरबार में किया तब्दील, जयकारों से गूंज उठा ट्रेन का डिब्बा, देखें वायरल वीडियो

ट्रेन में माता वैष्णो देवी मंदिर जा रहे कुछ लोगों ने सफर को यादगार बनाने के लिए माता रानी का जागरण किया. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. वहीं, इस वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर्स ने ट्रेन के इस कोच में होने की इच्छा भी व्यक्त की है.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

Train video viral: हमारे देश में बड़ी संख्या में लोग एक जगह से दूसरी जगह सफर करने के लिए ट्रेन का सहारा लेते हैं. सफर दूर होता है तो इसका आनंद लेने के लिए लोग मौज-मस्ती करना पसंद करते हैं. जहां कुछ लोग गेम्स खेलकर अपना समय व्यतीत करते हैं, तो वहीं, कुछ लोग ढोल मंजीरा बजाते हुए अपनी ट्रेन की यात्रा को यादगार बनाते हैं.

आपने भी कभी ना कभी ऐसा ग्रुप तो देखा ही होगा जो अलग से अपने ही धुन में भजन-कीर्तन कर रहे होते हैं. हालहीं में कुछ ऐसा ही वायरल वीडियो में भी देखने को मिला हैं, जहां मां वैष्णो देवी की यात्रा पर निकले कुछ लोग माता का जगराता करते हुए नज़र आ रहे हैं. 

यहां देखें वायरल वीडियो 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में नज़र आ रहा है कि ट्रेन कोच के अंदर माता के कुछ भक्त भजन गा रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने कोच को माता रानी के दरबार में बदल दिया है. विंडो के पास फूड ट्रे के ऊपर माता रानी की फोटो लगाई गई है. इस कोच में लोग माता रानी के भजन और जयकारे लगा रहे हैं. कुछ लोग इस पल को यादगार बनाने के लिए कैमरे में कैद करते हुए नज़र आ रहे हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yakshom (@yakshom1008)

वीडियो पर लाइक्स और कमेंट्स की बौछार

वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @yakshom1008 के अकाउंट से साझा किया गया है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि वैष्णो देवी जाते हुए ट्रेन में जागरण. बता दें कि अब तक इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 77 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट के जरिए अपने रिएक्शन भी दिए है. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट किया- क्या खूबसूरत यात्रा है. किसी अन्य यूजर ने लिखा- काश इस ट्रेन में हम भी जाते. 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो