क्या सपा सांसद रामगोपाल यादव ने CJI को लेकर कहे अपशब्द? देखें ये वीडियो
Viral Video: समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन पर मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) के खिलाफ अपशब्द कहने का आरोप है. पत्रकारों द्वारा अयोध्या फैसले पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने विवादित टिप्पणी की, लेकिन बाद में कहा कि उनसे सीजेआई के बारे में कोई सवाल नहीं पूछा गया.
Viral Video: समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि सपा नेता ने भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) को कैमरे पर कथित रूप से अपशब्द कहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पत्रकारों द्वारा यादव से अयोध्या फैसले पर सीजेआई की टिप्पणी पर एक सवाल पूछा गया था. यादव ने कहा, 'जब आप मृतकों को वापस जीवित करते हैं, तो वे भूत बन जाते हैं और जनता को परेशान करते हैं. बहुत से लोग इस तरह की बात करते हैं, क्या मुझे उन पर ध्यान देना चाहिए.'
हालांकि, विवाद अधिक बढ़ जाने के बाद में समाजवादी पार्टी के नेता ने दावा किया कि उनसे सीजेआई पर कोई सवाल नहीं पूछा गया था. उन्होंने कहा, 'किसी ने मुझसे सीजेआई के बारे में कुछ नहीं पूछा. सीजेआई बहुत प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं। मैंने कभी (उन पर) कोई टिप्पणी नहीं की. मुझसे बहराइच (हिंसा) के बारे में पूछा गया था और मैंने उसका जवाब दिया.'
Senior Samajwadi leader Ramgopal Yadav abuses the CJI, calls him a ‘C…’
— Tuhin A. Sinha तुहिन सिन्हा (@tuhins) October 21, 2024
Seriously , the Samajwadi party which presided over the brutal killings of Kar sevaks, is still struggling to come to terms with the Ram temple .
pic.twitter.com/ta2uBR3ZVy
अयोध्या फैसले पर CJI ने क्या कहा?
दरअसल बीते दिन रविवार को मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि उन्होंने सदियों पुराने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद के समाधान के लिए भगवान से प्रार्थना की. उन्होंने कहा,'अक्सर हमारे पास मामले (निर्णय के लिए) होते हैं, लेकिन हम समाधान पर नहीं पहुंचते. अयोध्या (राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद) के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जो तीन महीने तक मेरे सामने था. मैं भगवान के सामने बैठा और उनसे कहा कि उन्हें समाधान खोजने की जरूरत है.'
'मेरा विश्वास करो, अगर तुममें आस्था है'
सीजेआई ने आगे कहा, 'मेरा विश्वास करो, अगर तुममें आस्था है, तो भगवान हमेशा कोई रास्ता निकाल लेंगे. 9 नवंबर, 2019 को भारत के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ करके एक सदी से भी ज्यादा पुराने विवाद को सुलझाया.
पीठ ने यह भी फैसला सुनाया कि अयोध्या में ही वैकल्पिक पांच एकड़ जमीन पर मस्जिद बनाई जाएगी. सीजेआई चंद्रचूड़ उस पीठ का हिस्सा थे जिसने ऐतिहासिक फैसला सुनाया.