भक्तों में भेद! लालबाग के राजा के दरबार का वीडियो वायरल
Lalbaug Raja Viral Video : सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मुंबई के लालबाग के राजा के दरबार का है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि कैसे बीआईपी लोगों को इज्जत दी जा रही है, और अन्य भक्तों को बप्पा के दर्शन आराम से करने को मिल रहे हैं. इसको देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं. VVIP खड़े होकर फोटो खिंचवा रहे हैं तो वहीं आम इंसान ठीक से मत्था भी नहीं टेक पा रहा है.
Lalbaug Raja Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. ऐसे में कभी-कभी कोई वीडियो या खबर ऐसी वायरल हो जाती है जिससे हर कोई हैरान हो जाता है. ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें मुंबई के लालबाग में बप्पा के दर्शन करने आए लोगों के साख भेदभाव होते देखा जा रहा है, वायरल वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं.
मुंबई के लालबाग के राजा के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. लाल बाग के राजा के दरबार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं कि VVIP को यहां इज्जत दी जाती है और आम इंसान के साथ बदसलूकी होती है.
वायरल वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक तरफ VVIP दर्शन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ आम इंसान दर्शन कर रहे हैं. VVIP की तरफ किसी तरह की भीड़ नहीं है और ना ही नहीं धक्का मारकर हटाया जा रहा है लेकिन जहां आम इंसान दर्शन कर रहे हैं वहां लोग ठीक से मत्था भी नहीं टेक पा रहे हैं. बप्पा के सामने पहुंचते ही उन्हें धक्का मारकर हटा दिया जा रहा है.
Ever wondered why people opt for VIP darshan at Lalbaugcha Raja? It’s because the common devotee often faces long waits and crowds, highlighting the unequal treatment. Isn’t faith supposed to be equal for all? pic.twitter.com/kCAhpcDq25
— Harsh Goenka (@hvgoenka) September 12, 2024
धक्का मारकर हटाया जा रहा
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि बप्पा के पास एक लड़की खड़ी है, जो आम लोगों को बप्पा के सामने मत्था रखते ही धक्का मारकर हटा रही है. वहीं दूसरी तरफ VVIP को मत्था टेकना छोड़िए, आराम से खड़े होकर फोटो खिंचवा रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर लोग भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं और इसकी निंदा कर रहे हैं. इसको देखकर यूजर्स भड़क रहे हैं.
वीडियो पर प्रतिक्रियाएं
इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक ने लिखा कि ऐसी जगहों पर VVIP एंट्री बंद होनी चाहिए, इससे बहुत परेशानी होती है. एक ने लिखा कि ये व्यवहार सच में दिल तोड़ता है आस्था के प्रति.अब इसे वीआईपी व्यवस्था ना कहें तो क्या कहें? सच में सब पैसों का खेल है. एक ने लिखा कि भगवान को बिजनेस का हिस्सा बना लिया है लोगों ने. एक ने लिखा कि इससे अच्छा है मंदिर स्वेच्छा से जाओ, बाकी अपने माता-पिता की सेवा करो.