डॉक्टर निकाल रहे थे दिल, अचानक मुर्दे के बहने लगे आंसू, फिर जो हुआ..

Viral News: दुनियाभर में कई अजोबो-गरीब घटनाएं होती रहती हैं. अमेरिका में एक चौंका देने वाली घटना में जब ऑपरेशन टेबल डॉक्टर एक ब्रेनडेड घोषित व्यक्ति को निकालने ही वाले थे कि तभी उसकी आंखों से आंसू बहने लगे. जिसके बाद डॉक्टर घबरा गए और फौरन वहां से भाग गए.

calender

Viral News: अमेरिका के केंटकी प्रदेश में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ब्रेनडेड घोषित व्यक्ति ऑपरेशन टेबल पर अचानक जीवित हो गया. यह वाकया उस समय हुआ जब डॉक्टर उसके दिल को निकालने की तैयारी कर रहे थे. ऑपरेशन के दौरान व्यक्ति की आंखों से आंसू बहने लगे. इस अप्रत्याशित घटना से ऑपरेशन थिएटर में हड़कंप मच गया और वहां मौजूद नर्सें घबराकर बाहर भाग गईं.

यह घटना अक्टूबर 2021 में बैपटिस्ट हेल्थ रिचमंड अस्पताल में हुई. मरीज एंथनी थॉमस 'टीजे' हूवर II को ड्रग ओवरडोज के कारण भर्ती किया गया था. डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेनडेड घोषित किया और ऑर्गन दान के लिए ऑपरेशन की तैयारी कर ली थी. लेकिन हूवर की अचानक वापसी ने डॉक्टरों और परिवार को स्तब्ध कर दिया.

बहने लगे मुर्दे की आंखों से आंसू

ऑर्गन दान प्रक्रिया के तहत डॉक्टर हूवर का दिल निकालने वाले थे. लेकिन ऑपरेशन शुरू होते ही स्टाफ ने देखा कि उनकी आंखों से आंसू बह रहे हैं और उनका शरीर हल्का-फुल्का हिलने लगा. ऑर्गन संरक्षण टीम की कर्मचारी नताशा मिलर ने बताया कि यह देखकर ऑपरेशन में शामिल डॉक्टर तुरंत पीछे हट गए.

परिवार वालों का दावा

टीजे की बहन, डोना रोहरर ने बताया कि जब उनके भाई को ऑपरेशन थिएटर ले जाया जा रहा था, तो उन्होंने अपनी आंखें खोलीं और इधर-उधर देखा. हालांकि डॉक्टरों का कहना था कि यह केवल एक सामान्य शारीरिक प्रतिक्रिया थी, न कि जीवन के संकेत. फिर भी, परिवार के लिए यह अनुभव गहराई तक परेशान करने वाला था.

रद्द हुई ऑर्गन दान प्रक्रिया 

टीजे में जीवन के संकेत मिलने के बाद ऑपरेशन तुरंत रोक दिया गया और ऑर्गन दान प्रक्रिया रद्द कर दी गई. इस घटना के बाद केंटकी ऑर्गन डोनर एफिलिएट्स (KODA) की टीम के कई सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया. हालांकि, KODA ने किसी जीवित मरीज पर ऑर्गन निकालने के निर्देश देने के आरोपों का खंडन किया.

धीरे धीरे ठीक हो रहा है मरीज

इस घटना के बाद केंटकी के राज्य अटॉर्नी जनरल और फेडरल स्वास्थ्य संसाधन एवं सेवा प्रशासन (HRSA) ने मामले की जांच शुरू कर दी है. टीजे अब अपनी बहन के साथ रह रहे हैं और धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. हालांकि उन्हें चलने, बात करने और याददाश्त से जुड़ी कुछ समस्याएं बनी हुई हैं. First Updated : Monday, 25 November 2024