डॉग बना भोलेबाबा का भक्त, सावन में रखता उपवास, हर दिन करता है पूजा, पढ़ें

Viral News: सोशल मीडिया पर एक ये डॉग काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. ये श्री महाकालेश्वर मंदिर की सिक्योरिटी में पुलिस की एक टीम 24 घंटे तैनात रहती है. इस टीम का हिस्सा डॉग खली भी है. मंदिर की हर गतिविधि पर ये डॉग नजर रखता है. कुछ संदिग्ध दिखने पर तत्काल सुरक्षाकर्मियों को संकेत दे देता है. इसे कुछ साल पहले शाजापुर से उज्जैन लाया गया था.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Viral News: सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. ऐसे में कभी- कभी कोई वीडियो या खबर ऐसी वायरल हो जाती है जिससे हर कोई हैरान हो जाता है. ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें एक डॉग काफी चर्चा में है. मध्य प्रदेश के उज्जैन में बारह प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री महाकालेश्वर मंदिर में ड्यूटी करता है ये डॉग.

ये डॉग इसलिए फेमस है क्योंकि ये बाबा महाकाल के शिखर को नमन करता है और उसके बाद अपने काम की शुरुआत करता है. इस भक्त ने सावन में कथित तौर पर उपवास भी रखे हैं.

सावन सोमवार रखता है उपवास

ये डॉग स्क्वाड टीम का मेंबर भी है, जो कि महाकाल मंदिर के साथ अन्य स्थानों पर भी सुरक्षा व्यवस्था देखता है. मंदिर से जुड़े लोग बताते हैं कि हर दिन महाकालेश्वर मंदिर में अपनी ड्यूटी करने आने वाला डॉग खली बाबा महाकाल का अनन्य भक्त है. ये सबसे पहले बाबा महाकाल के शिखर को नमन करता है और उसके बाद अपनी ड्यूटी की शुरुआत करता है. इस बार खली ने सावन के सोमवार पर उपवास भी रखा है. यही वजह है कि हर सोमवार को खली सिर्फ और सिर्फ दूध ही पीता है, जबकि अन्य दिनों में उसकी डाइट कुछ और होती है.

खली पर सुरक्षा की जिम्मेदारी

पुलिस अधिकारी बताते हैं कि फरवरी 2024 में शाजापुर से उज्जैन आए डॉग खली पर सभी प्रकार की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है. पूरे जिले भर में होने वाला कोई भी आयोजन हो या फिर किसी बड़े नेता के आगमन पर जर्मन शेफर्ड डॉग खली हर सुरक्षा के काम को अच्छे से निभाता है. जब राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उज्जैन पहुंचे थे, तब भी उनकी सुरक्षा में यही डॉग खली तैनात था. बताया जाता है कि ये जर्मन शेफर्ड डॉग खली अभी सिर्फ 4 साल का है.

calender
13 August 2024, 11:25 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो