कुत्ते की वफादारी! मलिक को खोजते हुए 250 किलोमीटर का रास्ता किया पार

Karnataka Viral News: सोशल मीडिया पर वायरल खबर में बताया जा रहा है कि एक कुत्ता अपने मालिक को ढूंढते हुए 250 किलोमीटर का रास्ता पार कर आया है. ये मामला कर्नाटक का है, यहां एक शख्स 250 किमी पदयात्रा पर निकला था. इस दौरान उसका कुत्ता भी साथ में था लेकिन भीड़ में वो बिछड़ गया. हालांकि इसके बाद जो हुआ, कुत्ते का मालिक इसे चमत्कार बता रहा है.

JBT Desk
JBT Desk

Karnataka Viral News: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. ऐसे में कभी- कभी कोई वीडियो या खबर ऐसी वायरल हो जाती है जिससे हर कोई हैरान हो जाता है. ऐसी ही एक खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें एक कुत्ते की वफादारी सामने आई है. कुत्ते ने 250 किलोमीटर की यात्रा तय करके अपने मालिक को ढूंढ लिया है.

कर्नाटक से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक कुत्ते ने वफादारी की गजब की मिशाल पेश की है. अब इस कुत्ते की चर्चा पूरे देश में हो रही है.  एक शख्स 250 किमी पदयात्रा पर निकला था. इस दौरान उसका कुत्ता भी साथ में था लेकिन भीड़ में वो बिछड़ गया

250 किमी की यात्रा तय

ये मामला कर्नाटक के बेलगावी जिले के निपानी तालुका के यमगरनी गांव का है. यहां का रहने वाला एक परिवार अपने कुत्ते के साथ दक्षिण महाराष्ट्र के तीर्थ नगर पंढरपुर गया था. दोनों शहरों के बीच की दूरी करीब 250 किमी है। पंढरपुर की भीड़ में एक कुत्ता खो गया था. परिवार ने कुत्ते को खोजने की पूरी कोशिश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. कुछ लोगों ने कहा कि यहां के स्थानीय कुत्तों के साथ मिल कर कहीं चला गया होगा.

कुत्ता हो गया गायब

ये सोचकर परिवार दुखी होकर पंढरपुर से बेलगावी चला आया. हालांकि उन्हें हैरानी तब हुई, जब अगले दिन कुत्ता उनके सामने पूंछ हिलाते हुए खड़ा था. ये देखकर परिवार के लोग हैरान रह गए. कुत्ते के मालिक कमलेश कुंभर ने बताया कि वह हर साल ‘वारी पदयात्रा’ करते हुए पंढरपुर जाते हैं. कुत्ता भी उनके साथ ही गया था लेकिन वापस नहीं आया. कमलेश कुमार के कुत्ते का नाम ‘महाराज’ है.

घर के सामने खड़ा मिला कुत्ता

कमलेश कुंभर ने बताया कि जब मैंने वापस आया, उसके अगले ही दिन ‘महाराज’ घर के सामने खड़ा पूंछ हिला रहा था। उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि उसे कुछ हुआ ही नहीं है., वह एक स्वस्थ लग रहा था. कमलेश ने कहा कि 250 किलोमीटर दूर खोए कुत्ते का घर वापस लौटना चमत्कार ही है. ऐसा लग रहा है कि भगवान पांडुरंग ने ही उसे रास्ता दिखाया है.

calender
01 August 2024, 11:03 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो