मटन के बदले परोसा जा रहा कुत्ते का मांस! बेंगलुरु में मचा हड़कंप

राजस्थान की आर्मी जयपुर से करीब तीन टन मांस की खेप बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन पहुंची. खाघ सुरक्षा और मानक विभाग के आयुक्त ने मामले की  विस्तृत जांच के आदेश दिए है विभाग ने कहा कि कल रात एकत्र किए गए मांस के नमूनों को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया था.

calender

राजस्थान की आर्मी जयपुर से करीब तीन टन मांस की खेप बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन पहुंची. खाघ सुरक्षा और मानक विभाग के आयुक्त ने मामले की  विस्तृत जांच के आदेश दिए है विभाग ने कहा कि कल रात एकत्र किए गए मांस के नमूनों को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया था.

बीते दिन शुक्रवार की शाम को KSR रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा- तफरी मच गई जब हिंदूवादी समूहों ने आरोप लगाया कि एक विक्रेता मटन के रुप में कुत्ते का मांस बेच रहा है. आगे आरोप लगाते हुए कहा कि मांस के कार्टन जयपुर मैसूर एक्सप्रेस के माध्यम लाए गए थे इस पर विक्रेता ने शामिल किया है कि मटन है और वह पिछले 12 सालों से इसका धंधा कर कर रहा है.

विक्रेता ने किया ये दावा

मीट व्यापारी के मुताबिक हमारे पास इसे साबित करने के लिए कानूनी दस्तावेज हैं जिस पर जानवर का वध किया गया. उसकी पूंछ देखी जा सकती है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह कुत्ते का मांस नहीं भेड़ का मांस है. आगे आरोप लगाते हुए केरेहल्ली झूठे आरोल लगाकर पैसा कमाना चाहता था. हंगामे के कारण वह बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए है और स्थिति को देखते हुए पुलिस को तैनात किया गया मामले की आगे की जांच की जा रही है.

मचा हड़कंप

इस मामले पर आयक्त ने दावा किया है कि अगर किसी अन्य मांस को मिलाने का कोई मामला पाया जाता है को कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आगे कहा कि विश्लेषण रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पार्सल भेजने वालों और प्राप्तकर्ताओं के FSSAI लाइसेंस के बारे में विस्तृत जानकारी एकत्र की जा रही है। अगर कोई विसंगति पाई जाती है, तो कानून के अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी.

 


First Updated : Saturday, 27 July 2024