Viral News: भारत के नागपुर से दुनियाभर में चाय बेचने का एक अनोखा तरीका अपनाकर फेमस होने वाले डॉली चायवाला ने अब दुबई में अपने नए ऑफिस के उद्घाटन के साथ एक नई दुनिया में कदम रख लिया है. उनका यह कदम न सिर्फ उनके करियर में एक नई शुरुआत है, बल्कि उनके फैन्स के लिए भी एक नया रोमांच है.
नागपुर से दुबई का सफर
डॉली चायवाला, जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, ने नागपुर में अपनी चाय की टपरी से जो सफर शुरू किया था, वह अब एक लग्जरी ऑफिस तक पहुंच चुका है. पिछले महीने एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें डॉली चायवाला दुबई के एक शानदार ऑफिस में काम करते हुए दिखाई दे रहे थे. इस वीडियो को देखकर फैंस में यह सवाल उठने लगा है कि क्या डॉली अब दुबई में अपना स्थायी ठिकाना बनाएंगे और क्या वह नागपुर छोड़ देंगे?
वीडियो में दिखा डॉली का अंदाज
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में डॉली चायवाला दुबई ऑफिस में बैठे नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक शख्स उनसे पूछता है, 'सारी तैयारियां पूरी हैं?' इसके बाद डॉली चायवाला अपनी चेयर पर बैठकर शाही अंदाज में लुक देते हैं. यह देखकर यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि डॉली चायवाला अब दुबई में शिफ्ट होने की तैयारी में हैं.
डॉली चायवाला अपनी चाय बनाने के अनोखे तरीके और अभिनय के लिए प्रसिद्ध हैं, जो अक्सर रजनीकांत और कैप्टन जैक स्पैरो जैसे किरदारों से खुद को प्रस्तुत करते हैं. उनका यही नाटक भरा अंदाज उन्हें सोशल मीडिया पर और भी ज्यादा फेमस बनाता है.
डॉली चायवाला की बढ़ती प्रसिद्धि
डॉली चायवाला की फेम तब और बढ़ी थी जब उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को चाय पिलाई थी. इस घटना ने डॉली को इंटरनेशनल मीडिया में जगह दिलवाई और वह सोशल मीडिया के स्टार बन गए.
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दी हैं. कुछ यूजर्स ने डॉली से कहा है कि वह जहां से फेमस हुए हैं, उसी जगह को छोड़कर जाना ठीक नहीं है. एक यूजर ने लिखा, 'तुम्हें फेमस नागपुर ने किया है, दुबई से क्या लेना-देना?' जबकि कुछ यूजर्स ने डॉली को उनके नए कदम के लिए शुभकामनाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, 'खूब तरक्की करो भाई, लोगों की बातों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.'
क्या डॉली चायवाला दुबई शिफ्ट होंगे?
डॉली चायवाला के दुबई में नए ऑफिस का उद्घाटन और उनके द्वारा दिए गए शाही अंदाज के वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. अब सवाल यह है कि क्या वह नागपुर छोड़कर दुबई में बसने वाले हैं, या फिर यह केवल एक नया अध्याय है जो वह अपनी चाय की दुनिया में आगे बढ़ने के लिए शुरू कर रहे हैं. उनकी बढ़ती लोकप्रियता और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिल रही पहचान को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि डॉली चायवाला का करियर अब एक नए मुकाम पर पहुंच चुका है. लेकिन क्या वह अपने पुराने शहर नागपुर को छोड़ देंगे, यह तो वक्त ही बताएगा.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा डॉली चायवाला का वीडियो अब फैंस के बीच चर्चा का विषय बन चुका है. उनके दुबई शिफ्ट होने की अफवाहों के बीच, यह भी साफ है कि डॉली चायवाला का नाम अब सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में प्रसिद्ध हो चुका है. अब देखने वाली बात यह होगी कि वह अपनी इस नई यात्रा को किस दिशा में ले जाते हैं. First Updated : Tuesday, 24 December 2024