भारतीय नागरिक से वोट मांग बैठे डोनाल्ड ट्रंप! वायरल पोस्ट पर यूजर्स ने खूब लिए मजे
Donald Trump's viral post: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक पोस्ट बेहद वायरल हो रहा है. जिसने यूजर्स को खूब हंसाने का काम किया है. दरअसल, ट्रंप ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक भारतीय नागरिक से ही वोट की मांग कर दी.
Donald Trump's viral post: अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति का चुनाव होना है. इस बीच चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों के बीच सियासी हलचल तेज हो गई है. इस दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भारतीय द्वारा पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ की गई मजेदार बातचीत खूब वायरल हो रही है जिसने यूजर्स को खूब हंसाने का काम किया है. ट्रंप ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक भारतीय नागरिक से ही वोट की मांग कर दी. जिसने सोशल मीडिया पर हलचल पैदा करके रख दी, क्योंकि ट्रंप एक बड़ी हस्ती हैं. ऐसे में उनका एक भारतीय नागरिक को ट्वीट करना अपने आप में ही एक बड़ी बात है,
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप के इस पोस्ट ने तब और हलचल मचा दी जब वह चुनावी सरगर्मियों के बीच यह भूल बैठे की वह वो किसी भारतीय से वोट मांग रहे है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय नागरिक ने भी इस पोस्ट पर बेहद ही रोचक अंदाज में जवाब दिया है. इस भारतीय नागरिक की पहचान रोशन राय के रूप में हुई है.
ट्रंप ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा था?
ट्रंप ने अपनी पोस्ट को रोशन राय को टैग करते हुए लिखा था, 'मैं आपको उत्तरी कैरोलिना के लिए महत्वपूर्ण चुनाव अपडेट भेजूंगा. सुनिश्चित करें कि आप 5 नवंबर तक डोनाल्ड जे. ट्रम्प के लिए वोट करने के लिए तैयार हैं. इसके जवाब में भारतीय व्यक्ति रोशन राय ने अपनी राष्ट्रीयता स्पष्ट की और अमेरिकी चुनावों में वोट न देने का इरादा जाहिर किया. उसने कहा, 'धन्यवाद, लेकिन आप कभी भी मेरे राष्ट्रपति नहीं बनेंगे. कमला हैरिस भी कभी मेरी राष्ट्रपति नहीं बनेंगी. दरअसल मैं भारत से हूं.' इस दौरान व्यक्ति का यह जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.
Thanks, but you will never be my President.
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) October 3, 2024
Kamala Harris will never be my President either.
Actually I am from India 😂 https://t.co/gKbkNYa18P
पोस्ट पर यूजर्स की आई मिली-जुली प्रतिक्रिया
इस पोस्ट को किए जाने के कुछ ही घंटों में इस पोस्ट को 41,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पोस्ट पर कई भ्रमित भारतीय यूजर्स की टिप्पणियों की बाढ़ आ गई है, जो जानना चाहते हैं कि इस पोस्ट में अमेरिकी चुनावों के लिए भारतीय नागरिक को क्यों निशाना बनाया गया है. हालांकि, ज्यादातर यूजर्स को इस विचित्र गड़बड़ी पर हंसते हुए देखा गया.
इस बीच एक यूजर ने अनुमान लगाया, 'डोनाल्ड ट्रंप ने इन अनचाहे अभियान संदेशों को भेजने के लिए एलन मस्क के साथ गठजोड़ किया है. भारत में यह आम बात है. कभी नहीं सोचा था कि अमेरिका इतना बुरा है.' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, 'वाह!!! यह सम्मान की बात है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और 'संभवतः भावी राष्ट्रपति' ने आपसे संपर्क स्थापित किया है.'