score Card

रोज 27 करोड़ दान और 3 खरब की कंपनी... भारत का सबसे अमीर मुसलमान कौन?

भारत के सबसे अमीर मुसलमान और विप्रो के फाउंडर ने अपनी बिजनेस सफलता और परोपकारिता से दुनियाभर में नाम कमाया है. उनका परिवार तीन पीढ़ियों से बिजनेस में सक्रिय है. उनकी नेटवर्थ की बात करें तो, 12.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर है और वे हर साल अरबों रुपये दान करते हैं, जिनमें 2020-21 में 9,713 करोड़ रुपये का दान शामिल है.

आपने भारत में कई अमीर और प्रभावशाली बिजनेसमैन देखे होंगे, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि एक ऐसा बिजनेसमैन भी है, जो हर दिन 27 करोड़ रुपये का दान करता है? इस बिजनेसमैन की गिनती भारत के सबसे अमीर मुसलमानों में होती है. इनके परिवार की बात करें तो, 3 पीढ़ियों से बिजनेस जगत में अपना नाम रोशन कर रहा है. ये वही परिवार है जिसने 1947 के बंटवारे के समय पाकिस्तान में बसने का मोहम्मद अली जिन्ना का प्रस्ताव ठुकरा दिया था. 

अजीम प्रेमजी ने अपने बिजनेस और परोपकारी कार्यों से ना केवल देश में बल्कि विदेशों में भी अपनी पहचान बनाई है. उनका परिवार ना सिर्फ भारत के सबसे अमीर मुस्लिम परिवारों में शामिल है, बल्कि अजीम प्रेमजी दान देने के मामले में भी सबसे आगे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं अजीम प्रेमजी के जीवन और उनके अद्भुत कामों के बारे में.

अजीम प्रेमजी का प्रारंभिक जीवन और बिजनेस सफर

अजीम प्रेमजी का जन्म 1945 में मुंबई में हुआ. उनके पिता मोहम्मद प्रेमजी तेल के कारोबार में थे. शुरुआत में उनका बिजनेस म्यांमार में था, लेकिन 1940 के दशक में उनका परिवार भारत आकर बस गया. अजीम के बड़े भाई फारुख प्रेमजी पाकिस्तान चले गए, लेकिन अजीम प्रेमजी ने भारत में रहकर अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने का फैसला लिया.

विप्रो की स्थापना और सफलता की कहानी

अजीम प्रेमजी ने अपने पिता के निधन के बाद विप्रो की कमान संभाली. उन्होंने तेल के कारोबार को जारी रखने के साथ 1977 में अपनी कंपनी का नाम बदलकर विप्रो रखा और आईटी सेक्टर में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने कई इंटरनेशनल कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की और विप्रो को दुनिया की अग्रणी आईटी कंपनियों में से एक बना दिया. आज विप्रो का मार्केट कैप 3 ट्रिलियन रुपये (3 खरब) के करीब है.

अजीम प्रेमजी का नेटवर्थ 

अजीम प्रेमजी न केवल भारत के सबसे अमीर मुस्लिम बिजनेसमैन हैं, बल्कि वे भारत के 19वें सबसे दौलतमंद शख्स भी हैं. Forbes के अनुसार, अजीम प्रेमजी की नेटवर्थ 12.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 90,000 करोड़ रुपये) है. उनकी दान देने की आदत भी बेहद सराहनीय है. साल 2021 में अजीम प्रेमजी भारत के परोपकारी अरबपतियों में टॉप स्थान पर रहे. उन्होंने वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 9,713 करोड़ रुपये का दान दिया, जो प्रतिदिन 27 करोड़ रुपये के बराबर है.

calender
24 February 2025, 08:48 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag